भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगा दूसरा टी20 मैच
3 टी20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया आगे
भारत कर सकता है प्लेंइग इलेवन में बदलाव
खेल डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच शुक्रवार यानी आज नागपुर में खेला जाएगा। टीम इंडिया को सीरीज में वापसी के लिए आज करो या मरो की स्थिति है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने की होगी। दरअसल, मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से पराजित कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं, रोहित शर्मा एंड कंपनी दूसरे टी20 मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है।
IND v AUS 2nd T20 मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच 23 सितंबर (शुक्रवार) को खेला जाएगा।
IND v AUS 2nd T20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच नागपुर के VCA स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND v AUS 2nd T20 मैच किस समय खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच शाम 7.00 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 6:30 बजे होगा।
IND v AUS 2nd T20 मैच का लाइव टेलिकास्ट कहां देखें?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं।
IND v AUS 2nd T20 मैच को कैसे देख सकते हैं लाइव?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों के खिलाड़ी
टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया
आरोन फिंच (कप्तान), जोस इंगलिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, नॉथन एलिस।