यूपी में भारी बारिश से हाहाकार
बारिश से दीवार गिरने से 16 से ज्यादा की मौत
यूपी के कई जिलों में आज स्कूल बंद
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में जाते हुए मानसून के एक्टिव होने से राज्य के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के कारण सड़कों पर जल भराव की स्थिति से यातायात भी मुश्किल हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी आज भी राज्य के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के अलर्ट के चलते कानपुर, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद, इटावा में जिलाधिकारी ने आज स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। पिछले लगभग 24 घंटों से ज्यादा समय से यूपी में विभिन्न स्थानों पर रुक-रुककर हो रही बारिश से तबाही मची हुई है।
प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बारिश के कारण दीवार और घर ढहने की घटनाओं में पिछले 24 घंटों में अब तक 16 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 11 लोगों की जान सिर्फ इटावा जिले में गई है। इस दौरान 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं, तो गली मोहल्लों में भी बारिश का पानी भर गया है। लखनऊ में भी रुक रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में आज, 23 सितंबर से 25 सितंबर तक गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी।
मुरादाबाद व आसपास के जिलों में बादल छाए हुए हैं और वर्षा होने की संभावना है। गाजियाबाद में रात भर से रुक-रुककर वर्षा हो रही है। जिलाधिकारी ने कक्षा आठ तक के स्कूल बंद कर दिए हैं। इटावा में बादल छाए हुए हैं। कक्षा 12 तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। शामली में शुक्रवार में सुबह से ही वर्षा हो रही है। इससे मौसम का मिजाज और ठंडा हो गया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, महाराजगंज, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलिया में मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 25 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: IND v AUS 2nd T20: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मुकाबला, जानें कब, कहां देखें लाइव