अखिलेश ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा ज्ञापन
12 विधायक अखिलेश यादव के साथ रहे मौजूद
आजम खान के मुद्दे को लेकर राज्यपाल से की बातचीत
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने आज शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर आजम खान पर दर्ज मुकदमों को लेकर शिकायत की। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के अंतिम दिन आज विधान भवन जाने से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट की। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के 12 विधायकों के साथ सुबह राज्यपाल से भेंट कर उनको एक ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें: National Cinema Day: आज देश में पहली बार मनाया जा रहा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस, 75 रुपये में देख सकते हैं फिल्म
राजभवन में राज्यपाल से मिलने के बाद बाहर आए अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने आज 12 विधायकों के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता और कई बार के विधायक आजम खान को सरकार झूठे मुकदमों में फंसा रही है। उन्हें कई महीने जेल में रखा गया। उनकी सेहत खराब चल रही है। वह अस्पताल में हैं। कोरोना में कैसा इलाज हुआ। लगातार उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। वह बीमार हैं, परेशान चल रहे हैं। इसलिए आज हम महामहिम के पास आए थे कि वह सरकार से कहें कि आजम खान के खिलाफ अन्याय ना करें।
अखिलेश यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार आजम खां के खिलाफ दमन वाली नीति अपना रही है। उनके खिलाफ लगातार झूठ फैलाया जा रहा है। इतना ही नहीं उनके परिवार को भी प्रताडि़त किया जा रहा है। रामपुर में शिक्षा के बड़े केन्द्र बन चुके जौहर विश्वविद्यालय को भी निशाना बनाया जा रहा है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे का भी जिक्र राज्यपाल के सामने किया। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, प्रदेश में बढे अपराध को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए।