मुस्लिम परिवार ने पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल
सालों से तैयार कर रहे है दुर्गापूजा, दशहरा, रामलीला के वस्त्र
हिन्दू परम्परा को संवारने का काम करता है खान परिवार
प्रयागराज: देशभर में नवरात्र का जश्न चल रहा है। माता रानी अपने भक्तों के घर पधारी हैं। नवरात्री के दसवें दिन दशहरा का उत्सव होगा, जो असत्य पर सत्य की जीत का प्रमाण होगा। प्रयागराज में तीन नदियों का संगम तो है ही लेकिन इस धार्मिक शहर में नवरात्र पर एक और अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। एक ऐसा संगम जो एक मिसाल बन गया है। यहां पर शहर के चौक इलाके में एक मुस्लिम परिवार हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल बनकर सामने आया है। कपड़ों के ताने बाने बुनते ये हैं खान परिवार के लोग। जो पिछले 154 सालों से नवरात्री और रामलीला मंच के वस्त्र को बनाकर बेचते है।
यह भी पढ़ें: UP News: पीएफआई पर बैन के बाद यूपी में जुमे की नमाज पर अलर्ट जारी, डीजीपी मुख्यालय ने जारी किए निर्देश
उनका पूरा परिवार यही काम ही करता है। चाहे बड़े बुजुर्ग हो चाहे बच्चे पूरा खान परिवार का इसी काम में मन लगता है। परिवार का कहना है कि इस काम में ज्यादा कमाई न होने के बावजूद भी हम लोगों का इसी काम में मन लगता है। क्योंकि, इसमें वो ताकत छिपी है जो शायद दुनिया की दौलत में नहीं है और इस ताकत का नाम है सुकून जो हिन्दू मुस्लिम के सौहार्द को पेश करता है। वहीं घर के सबसे बुज़ुर्ग शख्स हनुमान जी का गदा बनाने का काम करते हैं। तो परिवार के दूसरे लोग वस्त्रों का सुंदरी करण करने में लगे हुए है। खान परिवार के बच्चे भी स्कूल से आने के बाद घर के कारोबार में लग जाते है।
परिवार के तुफैल खान का कहना है कि उनको हर साल नवरात्र, दुर्गा पूजा, दशहरा का बेसब्री से इंतजार रहता है और इस काम में घर के सभी भाई, भतीजे लगे रहते है। खान भण्डार नाम से प्रसिद्ध इस दुकान पर बहुत दूर दूर से लगभग हर जिले से लोग आते है और इनके द्वारा बनाये गए रामलीला मंच, दुर्गा पूजा, दशहरा और दिवाली में प्रयोग होने वाले वस्त्रों को खरीदते है। ग्राहक भी खान परिवार के इस कारोबार से बेहद खुश हैं। ग्राहकों का कहना है की यह प्रयागराज की सबसे पुरानी दुकान है। जहां पर देवी-देवताओं के वस्त्र मिलते हैं। कितनी दुकानें खुली और बंद हो गई लेकिन 150 सालों से चली आ रही है यह दुकान जिले में एक अपनी अलग ही पहचान बनाई हुई है।
प्रयागराज से अखबारवाला.कॉम के लिए सैय्यद आकिब रजा की रिपोर्ट।
यह भी पढ़ें: Congress President Election: आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के नामांकन की आखिरी तारीख, जानें किसने ठोकी दावेदारी