Breaking News

UP News: मायावती ने पीएफआई बैन को लेकर सरकार पर साधा निशाना, कहा- पीएफआई जैसे अन्य संगठनों पर बैन क्यों नहीं?

  • पीएफआई बैन को लेकर बसपा सुप्रीमो का ट्वीट

  • ‘राजनीतिक स्वार्थ के चलते हो रही कार्रवाई’

  • ‘लोगों में संतोष कम व बेचैनी ज्यादा है’

लखनऊ: केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उसके 8 सहयोगी संगठनों पर देश में 5 साल के लिए प्रतिबंध की घोषणा के बाद से ही इसपर राजनीति तेज हो गई है। इस बैन के बाद से विपक्षी दल आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। इस क्रम में अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी पीएफआई पर बैन लगाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने इसे सरकार का राजनीतिक स्वार्थ बताया है। इतना ही नहीं मायावती ने यह भी कहा क‍ि चुनावों से पहले सरकार का ये कदम बेचैनी पैदा करता है।

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: संगमनगरी में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, 154 सालों से मुस्लिम परिवार हिंदू त्योहारों में भर रहा है रंग

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि केन्द्र द्वारा पीपुल्स फ्रण्ट आफ इण्डिया (पीएफआई) पर देश भर में कई प्रकार से टारगेट करके अन्ततः अब विधानसभा चुनावों से पहले उसे उसके आठ सहयोगी संगठनों के साथ प्रतिबन्ध लगा दिया है, उसे राजनीतिक स्वार्थ व संघ तुष्टीकरण की नीति मानकर यहां लोगों में संतोष कम व बेचैनी ज्यादा है। उन्होंने आगे कहा कि, ‘यही कारण है कि विपक्षी पार्टियां सरकार की नीयत में खोट मानकर इस मुद्दे पर भी आक्रोशित व हमलावर हैं और आरएसएस पर भी बैन लगाने की मांग खुलेआम हो रही है कि अगर पीएफआई देश की आन्तरिक सुरक्षा के लिए खतरा है तो उस जैसी अन्य संगठनों पर भी बैन क्यों नहीं लगना चाहिए?

गौरतलब है कि हाल ही में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने देश में कट्टरपंथी इस्लामिक विचारों को फैलाने के आरोप में पीएफआई और इससे जुड़े संगठनों को प्रतिबंधित कर दिया है। इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर लगातार छापेमारी हो रही है। केंद्र के इस फैसले के बाद जहां सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ, ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, यूपी भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी और यूपी हज कमेटी के अध्‍यक्ष मोहस‍िन रजा ने सरकार के इस फैसले की सराहना की थी।

यह भी पढ़ें: UP News: पीएफआई पर बैन के बाद यूपी में जुमे की नमाज पर अलर्ट जारी, डीजीपी मुख्यालय ने जारी किए निर्देश

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …