Breaking News

UP News: सीएम योगी ने आबकारी सिपाहियों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- इस विभाग में हमने चोरी को रोका

  • सीएम ने आबकारी सिपाहियों को दिया नियुक्ति पत्र

  • ‘भर्ती में आरक्षण के नियमों का पालन हुआ’

  • ’30 प्रतिशत युवतियों का हुआ है चयन’

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आबकारी आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इनका चयन UPSSSC ने किया था। सीएम ने 332 आबकारी आरक्षियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री ने सभी नवनियुक्त आरक्ष‍ियों को शुभकामनाएं भी दीं। मुख्‍यमंत्री ने कहा ये मेरे ल‍िए बहुत हर्ष का व‍िषय है क‍ि नवरात्र‍ि के पावन द‍िनों में आबकारी आरक्ष‍ियों की भर्ती में 30 प्रत‍िशत बाल‍िकाएं शाम‍िल हैं। यह राज्‍य सरकार का म‍िशन रोजगार के अभ‍ियान का क्रम है।

यह भी पढ़ें: UP News: मायावती ने पीएफआई बैन को लेकर सरकार पर साधा निशाना, कहा- पीएफआई जैसे अन्य संगठनों पर बैन क्यों नहीं?

लोकभवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि शारदीय नवरात्र‍ि के अवसर पर आपको ये न‍ियुक्‍त‍ि पत्र प्राप्‍त हो रहा है। मैं इसके ल‍िए आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। 332 आरक्षियों को आबकारी विभाग में अपने आप को आगे बढ़ाने का अवसर मिल रहा है। पूरी भर्ती में पारदर्शिता और आरक्षण के सभी नियमो का पालन किया गया है। सरकार ने साढ़े पांच साल में 5 लाख से अधिक युवा को शासकीय सेवा से जोड़ने का काम किया है। मुझे बहुत खुशी है कि इनमें 30 फीसदी बालिकाओं का भी चयन हुआ है।

सीएम योगी ने कहा क‍ि अबकारी विभाग प्रदेश का बड़ा विभाग है। हमारे मंत्री कह रहे थे की ये बदनाम विभाग है। लेकिन ऐसा नही है ये विभाग व्यवस्था को चैलेंज करने वाला विभाग है। इसने उन चोरी को रोका जो 70 साल में नही रुक पायी थी। जहरीली शराब से समाज को अवगत कराने और उससे बचाने एवं इसके साथ ही न‍ियम के अनुरुप उस कार्रवाई को बढ़ाने का है। जो डिस्टलरी लगाई जाती हैं उनसे एल्‍कोहल बनता है। इसके प्रयोग मद‍िरा बनाने में तो होता है पर इसका एक बहुत बड़ा ह‍िस्‍सा दवा बनाने के काम आता है।

यह भी पढ़ें: UP News: पीएफआई पर बैन के बाद यूपी में जुमे की नमाज पर अलर्ट जारी, डीजीपी मुख्यालय ने जारी किए निर्देश

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …