Breaking News

उत्तराखंड में 1 अक्टूबर से सरकारी स्कूलों का बदला खुलने का समय, जाने नया टाइम टेबल

  • 1 अक्टूबर से सरकारी स्कूलों की समय सारणी में बदलाव

  • सरकार ने कैबिनेट बैठक में लिया निर्णय

  • 31 मार्च 2023 तक  रहेगा यही समय

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में कल यानी 1 अक्टूबर से सरकारी स्कूलों के खुलने का समय बदल जाएगा। राज्य के स्कूल सुबह 9:30 बजे से खुलेंगे और छुट्टी दोपहर बाद 3:30 बजे होगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक वंदना गबर्याल और माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं। नए आदेश के मुताबिक 1 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक सभी सरकारी स्कूलों के खुलने का समय यही रहेगा।

Uttarakhand News: Government Schools Opening And Closing Time Will Change  From 1 October 2022 - Uttarakhand: एक अक्तूबर से बदलेगा सरकारी स्कूलों के  खुलने का समय, शिक्षा निदेशक ने जारी किए ...

प्रदेश में पिछले 10 साल से अस्थाई भवन में चल रहे स्कूल
प्रदेश में पिछले 10 साल से राजकीय नवोदय विद्यालय उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर और ऊधमसिंहनगर के भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। ये स्कूल शुरुआत से ही अस्थाई भवन में चल रहे हैं। पूर्व में श्यामा प्रसाद मुखर्जी अभिनव विद्यालय के रूप में इन्हें खोला गया था। बाद में जिनका नाम बदलकर राजीव गांधी नवोदय विद्यालय किया गया।

Unlock 5.0: Uttarakhand likely to take this major decision for re-opening  schools and colleges | Uttarakhand News | Zee News

सरकार ने कैबिनेट बैठक में लिया निर्णय

सरकार की ओर से निर्णय लिया गया कि इन सभी स्कूलों का निर्माण पीपीपी मोड में किया गया, लेकिन कई बार के प्रयास के बाद भी सरकार को इन स्कूलों के निर्माण के लिए पार्टनर नहीं मिला। शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि इन स्कूलों का निर्माण पीपीपी मोड से सोयायटी मोड में किया जाएगा।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …