1 अक्टूबर से सरकारी स्कूलों की समय सारणी में बदलाव
सरकार ने कैबिनेट बैठक में लिया निर्णय
31 मार्च 2023 तक रहेगा यही समय
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में कल यानी 1 अक्टूबर से सरकारी स्कूलों के खुलने का समय बदल जाएगा। राज्य के स्कूल सुबह 9:30 बजे से खुलेंगे और छुट्टी दोपहर बाद 3:30 बजे होगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक वंदना गबर्याल और माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं। नए आदेश के मुताबिक 1 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक सभी सरकारी स्कूलों के खुलने का समय यही रहेगा।
प्रदेश में पिछले 10 साल से अस्थाई भवन में चल रहे स्कूल
प्रदेश में पिछले 10 साल से राजकीय नवोदय विद्यालय उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर और ऊधमसिंहनगर के भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। ये स्कूल शुरुआत से ही अस्थाई भवन में चल रहे हैं। पूर्व में श्यामा प्रसाद मुखर्जी अभिनव विद्यालय के रूप में इन्हें खोला गया था। बाद में जिनका नाम बदलकर राजीव गांधी नवोदय विद्यालय किया गया।
सरकार ने कैबिनेट बैठक में लिया निर्णय
सरकार की ओर से निर्णय लिया गया कि इन सभी स्कूलों का निर्माण पीपीपी मोड में किया गया, लेकिन कई बार के प्रयास के बाद भी सरकार को इन स्कूलों के निर्माण के लिए पार्टनर नहीं मिला। शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि इन स्कूलों का निर्माण पीपीपी मोड से सोयायटी मोड में किया जाएगा।