ग्रेटर नोएडा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
एनकाउंटर कर पुलिस ने मासूम को छुड़ाया
बच्चे को किडनैप कर मांगे थे 30 लाख
यूपी डेस्क: ग्रेटर नोएडा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बच्चे का अपहरण कर 30 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाशों से ईकोटेक वन थाना क्षेत्र में सुबह तड़के पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं फरार बदमाशों के लिए पुलिस की टीम कॉम्बिंग कर रही है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान विशाल और ऋषभ के रूप में हुई है। दोनों लुकसर गांव में ही किराए पर रह रहे थे।
यह भी पढ़ें: हरियाणा के गुरुग्राम में इमारत गिराने के दौरान बड़ा हादसा, 3 मजदूर मलबे में दबे
डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पुलिस को बच्चे के अपहरण की सूचना मिली थी। ईकोटेक थाना क्षेत्र में ही रहने वाले बच्चे के पिता मेक सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी। बताया कि बच्चे के अपहरण के कुछ ही देर बाद एक अनजान नंबर से उन्हें फोन आया था। इसमें अपहर्ताओं ने बच्चे को मुक्त कराने के लिए 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डालकर उन्हें ट्रैक करना शुरू कर दिया।
थाना इकोटेक-1 क्षेत्र से 11 साल के बच्चे को किडनेप कर ₹30 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में 02 बदमाशों को लगी गोली घायल/गिरफ्तार, बच्चे को किया सकुशल बरामद,अवैध हथियार व बाइक बरामद।@CP_Noida द्वारा पुलिस टीम को ₹50 हजार इनाम से किया पुरस्कृत। pic.twitter.com/Sut7XFLFhj
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) October 3, 2022
इसी बीच सोमवार की सुबह करीब पांच बजे उनकी लोकेशन वापस ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थाना क्षेत्र में मिली। इस सूचना के बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी की, लेकिन पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई के दौरान दो बदमाशों को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान बाकी के दो बदमाश बच्चे को छोड़ कर फरार हो गए। डीसीपी ने बताया कि बदमाश शिवम ने विशाल के साथ मिलकर हर्ष के अपहरण की साजिश रची थी। फिलहाल पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित मुक्त कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। वहीं पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को 50000 का इनाम दिया है।
यह भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav Health Update: सपा संरक्षक के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम, सीएम योगी ने लिया स्वास्थ्य का अपडेट