आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम मुकाबला
आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा बीच
भारत ने सीरीज को 2-0 से लिया जीत
खेल डेस्क: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। रविवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका टीम को 16 रनों से हराकर इस सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया, लेकिन अब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से अपना आखिरी मुकाबला खेलकर इस सीरीज में क्लिन स्विप करना चाहेगी। गौरतलब है कि भारत ने इस सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। आइए जानें आज का मैच कब और कहां खेला जा रहा है……
Ind Vs SA 3rd T20 मैच कब है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच मंगलवार (4 अक्टूबर) को खेला जाएगा.
Ind Vs SA 3RD T20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
Ind Vs SA 3rd T20 मैच कितने बजे से शुरू होगा?
भारतीय समयानुसार मैच शाम सात बजे से शुरू होगा. टॉस आधे घंटे पहले 6:30 बजे होगा.
Ind Vs SA 3rd T20 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस सीरीज के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर हिंदी और अंग्रेजी समेत अलग-अलग भाषाओं में लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच फ्री में देख सकते हैं.
Ind Vs SA 3rd T20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देख सकते हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, लुंगी एनगिडी।