बुलंदशहर में बड़ा ट्रेन हादसा टला
वैर स्टेशन पर बेपटरी हुई जम्मू तवी एक्सप्रेस
हादसे से यात्रियों में मचा हड़कंप
यूपी डेस्क: बुलंदशहर में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया है। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से रवाना होकर टाटा नगर जा रही जम्मू तवी (18102) मंगलवार की सुबह बुलंदशहर के वैर स्टेशन पर बेपटरी हो गई। लोगों के मुताबिक, एक सांड ट्रेन के नीचे आ गया, जिसके चलते एक बोगी पटरी से उतर गई। बोगी के पटरी से उतरते ही एक झटका लगा और ट्रेन रुक गई। इसके बाद ट्रेन में सवार यात्री नीचे उतर आए। हादसे के बाद विभिन्न एक्सप्रेस व सामान्य ट्रेनों को उनके स्थानों पर ही रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें: Amit Shah Visit Jammu Kashmir: अमित शाह ने वैष्णो देवी मंदिर में की पूजा, राजौरी में विपक्ष पर जमकर बरसे
मंगलवार सुबह करीब सवा आठ बजे जम्मूतवी एक्सप्रेस जम्मू से लौटकर अलीगढ़ की ओर जा रही थी। वैर रेलवे स्टेशन के पास अचानक से ट्रेन के बीच में जुड़ी एक बोगी पटरी से उतर गई। ट्रेन की गति अधिक तेज न होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। अचानक ट्रेन के रुकने के कारण यात्रियों में डर फैल गया। बताया जा रहा है कि वैर स्टेशन से कुछ दूर चलते ही एक सांड ट्रेन के नीचे आ गया और बोगी पटरी से उतर गई। इसके बाद गरीब रथ एक्सप्रेस को खुर्जा जंक्शन, राजधानी एक्सप्रेस, टूंडला-अलीगढ़-दिल्ली समेत अन्य ट्रेनों को अलीगढ़ तक विभिन्न स्थानों पर रोक दिया गया।
खुर्जा जंक्शन अधीक्षक घन्श्याम मीणा ने बताया कि करीब एक घंटे तक छह से अधिक ट्रेनों को विभिन्न स्थानों पर रोका गया। हादसे के वक्त ट्रेन की गति सामान्य थी, जिसके चलते सांड सामने आने के बाद भी बड़ा हादसा नहीं हुआ। एक घंटे बाद वैकल्पिक व्यवस्था करके रोकी गई ट्रेनों को गुजारा गया है। वहीं डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह ने एसएसपी श्लोक कुमार के साथ मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे। रेलवे ने बेपटरी कोच को अलग कर दिया था। डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Hemambika Temple Of Kerala: केरल का एक ऐसा मंदिर जहां हाथ की होती है पूजा, जानें इसका इतिहास