बहराइच में बारावफात के जुलूस पर हादसा
हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत
घटना के बाद से इलाके में पसरा मातम
यूपी न्यूज: इस्लामिक पर्व बारावफात के मौके पर उत्तर प्रदेश के बहराइच में मुस्लिम समुदाय द्वारा सुबह एक जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना नानपरा कोतवाली क्षेत्र के भगड़वा मासूपुर गांव की है। जहां बारावफात के मौके पर मुस्लिम समुदाय की ओर से सुबह एक जुलूस निकाला गया था, जिसमें एक ठेला भी शामिल था। इस ठेले में लगी लोहे का पाइप हाइटेंशन तार से टकरा गया, जिसके चपेट में आने से 4 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया और 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 1 और शख्स के दम तोड़ने की खबर है।
घटना के बाद से इलाके में पसरा मातम
घटना के बाद से इलाके में मातम पसर गया है। हादसे में मारे गए सभी नवयुवक थे। लोगों में इस घटना को लेकर बिजली विभाग के प्रति जबरदस्त नाराजगी है। स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि हाईटेंशन तार के नीचे लटकने की शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई थी। 8 हजार रुपये भी विभाग के अधिकारियों को दिए गए थे। मगर इसके बाद भी नीचे लटक रहे तारों को दुरूस्त नहीं कराया गया। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, वहां का माहौल गमगीन है। महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है।
इन लोगों की हुई मौत
इस हादसे में 24 वर्षीय अशरफ अली, 18 वर्षीय इलियास, 14 वर्षीय शफीक, 8 वर्षीय अरफाक की मौके पर मौत हो गई। वहीं इलाज के दौरान 17 वर्षीय तबरेज ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, अन्य लोगों की हालत काफी नाजुक होने के कारण डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रांसफर कर दिया है।
CM श्री @myogiadityanath जी महाराज ने बहराइच में जुलूस के दौरान हादसे में हुई जनहानि पर दुःख व्यक्त किया है।
महाराज जी ने वरिष्ठ अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य व घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 9, 2022
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। एसपी केशव कुमार ने बताया कि सभी युवकों की जान एक दूसरे की जान बचाने के चक्कर में गई।