ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामला
शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर होगी सुनवाई
मुस्लिम पक्ष आज रखेगा अपनी बात
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अदालत में आज मंगलवार को दो मामलों की सुनवाई होनी है। पहला केस, ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर होनी है। वहीं दूसरी सुनवाई ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की पूजा-पाठ की मांग के अधिकार से संबंधित है। शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की सुनवाई जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में होगी। इससे पहले सात अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई हुई थी। वहीं, दूसरे केस की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में होगी।
यह भी पढ़ें: Delhi Metro: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, IND vs SA मैच के चलते दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में किया बदलाव
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद मामले में मंगलवार की दोपहर दो बजे के बाद शिवलिंग के कार्बन डेटिंग पर सुनवाई होने के साथ ही कुल दो प्रमुख मामलों में अदालत में सुनवाई होने जा रही है। पहले मामले में राखी सिंह समेत पांच महिलाओं की ओर से जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में शृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन समेत अन्य मांगों को लेकर दाखिल मुकदमे की सुनवाई होगी। इसमें ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग के कार्बन डेटिंग की मांग पर अदालत का फैसला भी आ सकता है, पूर्व में अदालत ने मुस्लिम पक्ष से आपत्ति दाखिल करने की मांग की थी। आपत्ति के बाद उम्मीद है इस मामले में अदालत फैसला सुना सकता है
विश्व वैदिक सनातन संघ की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री किरन सिंह की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र पर भी इस दौरान अदालत में सुनवाई होगी। सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट सीनियर डिवीजन महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में दाखिल प्रार्थना पत्र में ज्ञानवापी परिसर को मंदिर बताते हुए हिंदुओं को सौंपने, उसमें मुसलमानों का प्रवेश रोकने और वहां मिले शिवलिंग के दर्शन- पूजन का अधिकार देने की मांग की गई है। लिहाजा अदालत में यह दो महत्वपूर्ण मामले में सुनवाई होने के दौरान दोनों ही पक्षों की ओर से अदालत में होने वाली सुनवाई पर नजर रहेगी। दोपहर में होने वाली सुनवाई को लेकर सुबह से ही दोनों पक्षों की ओर से अदालत परिसर में तैयारियों पर सभी की नजर लगी रही।
यह भी पढ़ें: PM Modi Ujjain Visit: आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, करेंगे श्री महाकाल लोक का उद्घाटन