Breaking News

Delhi Metro: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, IND vs SA मैच के चलते दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में किया बदलाव

  • दिल्ली मेट्रो की तरफ से क्रिकेट फैंस को दी खुशखबरी

  • IND vs SA मैच के चलते मेट्रो की टाइमिंग में किया बदलाव

  • डीएमआरसी ने ट्वीट करके दी जानकारी

नेशनल डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मैच कल 11 अक्टूबर, 2022 को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में होने वाला है। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में भारी उत्साह नजर आ रहा है। दिल्ली मेट्रो की तरफ से क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी दी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन के अलावा दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर बदलाव करते हुए ट्रेन की टाइमिंग को आगे बढ़ाया गया है।

डीएमआरसी ने ट्वीट करके दी जानकारी
डीएमआरसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इस नए बदलवा के मुताबिक दिल्ली मेट्रो की लास्ट ट्रेन हर रूट पर औसतन 30-45 मिनट तक एक्स्ट्रा चलेगी। मालूम हो कि अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम वायलेट लाइन पर आईटीओ मेट्रो स्टेशन के पास है। डीएमआरसी के नए टाइम के मुताबिक, रेड लाइन की अंतिम ट्रेन 11 बजे के बजाय 11.50 पीएम तक चलेगी। ब्लू लाइन पर 10.52 के बजाय 11.25 तक, वैशाली पर 11 बजे के बजाय रात 11.30 बजे तक मेट्रो ट्रेन चलेगी।

Delhi Metro Timing Is Changed Due To India South Africa T20 Match | दिल्ली  मेट्रो के यात्री कृपया ध्यान दें! क्रिकेट मैच के चलते आज मेट्रो की टाइमिंग  में हुआ बदलाव |

डीएमआरसी ने टीम इंडिया तो दी शुभकामनाएं
डीएमआरसी ने अपने ट्वीट में टाइमिंग बढ़ाने की जानकारी देने के साथ – साथ अपकमिंग मैच के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं भी दी है। डीएमआरसी ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली मेट्रो ने  मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम, फिरोजशाह कोटला ग्राउंड, नई दिल्ली में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान दर्शकों की सुविधा के लिए अपने अंतिम ट्रेन समय में मामूली बदलाव किया है। टीम इंडिया को शुभकामनाएं।

India vs South Africa 2nd T20I Live Streaming IND vs SA 2022 Live Cricket  Match Online When And Where To Watch - India vs South Africa 2nd T20I Live  Streaming: ऐसे देखें

बता दें कि ये मैच टीम इंडिया के लिए बहुत खास होने वाला है। क्योंकि तीन मैचों की श्रृंखला फिलहाल 1-1 से बराबर है। 2010 के बाद भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज जीत नहीं पाई है। उस सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से जीत मिली थी। इसके बाद साल 2015 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 5 वनडे मैचों की सीरीज में भारत को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …