Breaking News

UP News: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव सज्जाद समेत 12 पर मुकदमा दर्ज, जानलेवा हमला और छेड़छाड़ का आरोप

  • स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव समेत 12 पर मुकदमा

  • पीड़िता ने गोमतीनगर थाने में दी तहरीर

  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव सज्जाद समेत 12 अन्य पर गोमतीनगर निवासी महिला ने हत्या की कोशिश व छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। महिला के मुताबिक यह सारी घटना सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के घर में हुई। आरोप है कि सज्जाद ने उसकी बहन को फंसा रखा है। इंस्पेक्टर गोमती नगर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, शारदा अपार्टमेंट में रहने वाली महिला का कहना है कि उसकी बहन सरकारी अफसर है। इसी अपार्टमेंट में सज्जाद भी रहता है। महिला की बहन व सज्जाद में कुछ समय से अच्छी जान-पहचान है। महिला को शक है कि सज्जाद ने दो साल से उसकी बहन को फंसा रखा है।

यह भी पढ़ें: PM Modi Ujjain Visit: आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, करेंगे श्री महाकाल लोक का उद्घाटन

महिला के अनुसार, नौ अक्तूबर की रात वह छोटी बहन और अन्य रिश्तेदारों के साथ रात के वक्त 1090 चौराहे पर आइसक्रीम खा रही थी। इस बीच सपा नेता का काफिला निकला। महिला ने बहन व रिश्तेदारों को साथ लेकर कार से काफिले का पीछा किया। काफिला स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर रुका। जहां उसने मिलने की गुहार लगाई। मिलने के दौरान सपा नेता को सारी बात बताई तो सज्जाद उल्टा डपते हुए महिला पर पीछा करने का आरोप लगाया। जब पीड़िता ने सज्जाद पर बहन को परेशान करे और लव जिहाद व धमकी की बात बताई तो स्वामी स्वामी प्रसाद मौर्य चले गए।

इसके बाद सज्जाद और गार्ड मारपीट करने लगे। उन्होंने बहन के कपड़े फाड़ दिए अभद्रता की। इसके बाद कनपटी पर सटाकर पिस्टल से फायर किया। गनीमत रही कि ये मिस हो गया। धमकी देते हुए धक्के मार कर घर से निकाल दिया। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल के आस पास और रास्ते में लगे सीसी कैमरों की भी पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav Funeral: आज सैफई में होगा मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार, इन राजनेताओं के पहुंचने की उम्मीद

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …