बरेली में वनमंत्री के भतीजे का उत्पात
होटल में घुसकर की तोड़फोड़
1 लाख रंगदारी मांगने का आरोप
यूपी डेस्क: बरेली में यूपी सरकार में वन, पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण सक्सेना के भतीजे की दबंगई सामने आई है। मंत्री के भतीजे अमित सक्सेना पर प्रेमनगर के जनकपुरी स्थित सत्कार रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा काटने का आरोप है। बवाल के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने मंत्री का नाम सुनकर उनके भतीजे के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि उसने साथी संग रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की। काफी हंगामे के बाद आरोपित भाग खड़े हुए। रेस्टोरेंट संचालक ने अमित सक्सेना पर एक लाख रूपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के रांसी-महापंथ-केदारनाथ ट्रैक पर फंसे 2 ट्रैकर्स, 1 ट्रैकर की मौत, दूसरे की मौत
मामला प्रेमनगर के जनकपुरी में स्थित सत्कार रेस्टोरेंट का है। जिसका संचालन नरेश कश्यप करते हैं। होटल मालिक नरेश का आरोप है कि वनमंत्री का भतीजा अपने साथियों संग रेस्टोरेंट में आया और होटल चलाने के बदले 1 लाख रूपए की रंगदारी मांगी। उसके बाद वह देर रात में रेस्टोरेंट खुलवाने की जिद करने लगा, तो कर्मचारियों ने इसका विरोध किया। तब शराब के नशे में मंत्री के भतीजे ने मारपीट करते हुए होटल के गेट पर गाड़ी चढ़ाकर चकना चूर कर दिया। घटना के बाद मंत्री के भतीजे के खिलाफ, होटल मालिक सुशांत ने मारपीट, रंगदारी मांगने और गाड़ी चढ़ाने जैसे गंभीर आरोप लगाकर प्रेमनगर थाने में लिखित शिकायत दी है।
रेस्टोरेंट संचालक नरेश कश्यप के मुताबिक पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। हंगामे के बाद नरेश कश्यप कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। आरोप है कि वह आये दिन वह हंगामा करता है। प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर मेहर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पर प्रेमनगर पुलिस पहुंची थी। मामले में रेस्टोरेंट्स संचालक की ओर से शिकायती पत्र दिया गया है। एक लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है। इस मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: यूपी एटीएस ने बड़ा खुलासा, नेपाल सीमा पर मौजूद मदरसों के जरिए आतंकी कर सकते हैं घुसपैठ