Breaking News

Ballia NEWS: बाढ़ की समस्या को लेकर सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने सरकार पर साधा निशाना, राहत कार्य में लगाया लापरवाही का आरोप

  • बलिया में घाघरा नदी ने मचाई तबाही

  • रामगोविंद चौधरी ने सरकार पर साधा निशाना

  • ‘बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं उपलब्ध कराई जा रही सुविधा’

बलिया: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है। कई जगहों पर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में बलिया जिले में घाघरा नदी में आई बाढ़ से जनपद के मनियर नगर पंचायत से लेकर ग्रामसभा भोज छपरा तक घाघरा के किनारे बसे गांव में हाहाकार मचा हुआ है। बाढ़ एवं कटान से तटीय इलाकों के किसानों की हजारों एकड़ जमीन नदी में समा गई है साथ ही मकान भी पानी में विलीन हो गए है। वहीं सरकार और प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया है। ग्रामीण शासन की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं जिन्हें बस निराशा हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें: Election Commission PC: आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तारीखों का होगा एलान, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगेविंद चौधरी ने घाघरा नदी में आई भीषण बाढ़ और उससे हो रहे कटान के बाद प्रशासन की तरफ से राहत कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया है। सपा नेता रामगेविंद चौधरी ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की बिजली काट दी गई है। ऐसे में वहां के निवासियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन को तत्काल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मिट्टी का तेल, मोमबत्ती एवं अन्य राहत सामग्री वितरित करना चाहिए। जगह-जगह जनरेटर भी लगाना चाहिए। साथ ही सपा नेता ने प्रशासन को चेतावनी दी की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों की सुविधा के लिए ठोस कदम नहीं उठाया गया तो समाजवादी पार्टी इस समस्या के समाधान हेतु सड़क उतरेगी।

 

सपा के वरिष्ठ नेता रामगेविंद चौधरी ने कहा की जिला प्रशासन तत्काल उन गांव में नाव की व्यवस्था करें एवं तिरपाल तथा भोजन सामग्री का वितरण करें। साथ ही मवेशियों के लिए भी शासन को तत्काल चारा उपलब्ध कराना चाहिए। रामगेविंद चौधरी ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से इस संकट की घड़ी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद करने की अपील की है। साथ ही उन्होने कहा कि बाढ़ की समस्या समाधान हेतु मेरी तरफ से पूर्व में सरकार के विभागीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री जी को कई पत्र लिखा जा चुका है। जिसपर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में जनता एवं पार्टी से जुड़े लोगो को ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए आगे आना होगा।

यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …