Breaking News

ED Raids In Delhi: दिल्ली आबकारी नीति को लेकर कार्रवाई, ईडी ने की 25 जगहों पर छापेमारी

  • ईडी ने की 25 जगहों पर छापेमारी

  • दिल्ली आबकारी नीति को लेकर की जा रही कार्रवाई

  • सितंबर में 40 ठिकानों पर पड़े थे छापे

नेशनल डेस्क: दिल्ली आबकारी नीति की चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत शुक्रवार को ईडी ने दिल्ली के 25 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान के तहत शामिल परिसर शराब डीलरशिप और डिस्ट्रीब्यूटरशिप से जुड़ी निजी संस्थाओं के हैं।

लिकर पॉलिसी स्कैम: शराब नीति मामले में ईडी ने दिल्ली में 25 जगहों पर की  छापेमारी | Ed Begins Search Operation In 25 Locations In Delhi In Liquor  Policy Scam Case - India Voice

संघीय एजेंसी ने इस मामले में की अब तक कई छापेमारी

संघीय एजेंसी ने इस मामले में अब तक कई छापेमारी की हैं और मामले में पिछले महीने शराब व्यवसायी और शराब निर्माण कंपनी इंडोस्पिरिट के प्रबंध निदेशक समीर महेंदरू को भी गिरफ्तार किया था। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सीबीआई की एक प्राथमिकी से उपजा है जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक आरोपी के रूप में नामित किया गया था। दिल्ली एलजी द्वारा दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद यह योजना जांच के दायरे में आई। उन्होंने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को सस्पेंड भी किया था।

ed raid in 25 location across the country connection with delhi excise  policy money laundering dvncr | दिल्ली आबकारी नीति को लेकर ED की 25 जगहों  पर छापेमारी | Hindi News, Delhi-NCR-Haryana

सितंबर में 40 ठिकानों पर पड़े थे छापे

16 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में दिल्ली – एनसीआर, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई और नेल्लोर समेत देशभर के 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान हैदराबाद में केवल 25 ठिकानों पर रेड मारी गई थी। इसके बाद सात अक्टूबर को दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में ईडी ने 35 ठिकानों पर छापा मारा था। इस कथित शराब घोटाले में अब तक तीन गिरफ्तारिय़ां हो चुकी हैं। इनमें आम आदमी पार्टी के आईटी हेड विजय नायर, जाने-माने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू और अभिषेक बोइनपल्ली के नाम शामिल हैं।

शराब घोटाले में ED ने दिल्ली, हैदराबाद और पंजाब में 35 जगहों पर की छापेमारी  - delhi excise policy liquor scam ed raid aam admi party ntc - AajTak

सीबीआई रेड के बाद ईडी ने दर्ज किया था मामला

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में हुई कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उन्होंने इस मामले में 11 अधिकारियों को सस्पेंड भी किया था। सीबीआई द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

दिल्ली शराब घोटाले में हैदराबाद से पंजाब तक 35 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी -  Lagatar

आप और बीजेपी के बीच जमकर सियासी उठापटक

बता दें कि आबकारी नीति घोटाले को लेकर दिल्ली में पिछले दिनों सत्ताधारी आप और विपक्षी बीजेपी के बीच जमकर सियासी उठापटक हुई थी। अरविंद केजरीवाल और आप नेताओं ने बीजेपी पर उनकी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि उन्हें बीजेपी के एक नेता ने दिल्ली का सीएम बनने का ऑफर दिया था। हालांकि, उन्होंने उस भाजपा नेता के नाम का उल्लेख नहीं किया।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …