Breaking News

UP News: सीएम योगी के जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़, सीएम ने लोगों की सुनी फरियाद

  • गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार

  • सीएम योगी ने फरियादियों की सुनी फरियाद

  • सीएम ने अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

गोरखपुर: सीएम योगी ने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन जनता दरबार में आए लोगों की फरियाद सुनी। शुक्रवार की सुबह हमेशा की तरह तड़के अपने आवास से निकलने के बाद योगी ने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर शीश नवाया। मंदिर परिसर के भ्रमण और गोसेवा के बाद वह हिंदू सेवाश्रम गए, जहां सुबह से ही अपनी समस्या बताने के लिए लोग उनका इंतजार कर रहे थे। वहां आए हर-एक के पास खुद पहुंचकर उनका प्रार्थना-पत्र लिया। प्रशासन से जुड़े मामलों का समस्यात्मक आवेदन पत्र उन्होंने जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश को दिया।

यह भी पढ़ें: ED Raids In Delhi: दिल्ली आबकारी नीति को लेकर कार्रवाई, ईडी ने की 25 जगहों पर छापेमारी

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बार के जनता दर्शन में ज्यादातर मामले आपसी विवाद और जमीन जायदाद के साथ-साथ इलाज के मामले सामने आए। जनता दरबार में उपस्थित सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जमीन जायदाद की समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। साथ ही इलाज के लिए धन की मांग लेकर आए लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के अभाव के चलते रुकने ना पाए।

बता दें की दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी गोरखपुर पहुंचे है। जहां सीएम ने गुरुवार शाम को बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। जिसमें उन्होंने गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और बस्ती इलाकों का हवाई सर्वेक्षण मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाया। जिसमें उन्होंने 100 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी। वहीं, फरियाद सुनने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों को सीएम ने निर्देश दिया कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Election Commission PC: आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तारीखों का होगा एलान, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …