तुर्की की कोयला खदान में विस्फोट
विस्फोट में 25 लोगों की मौत
दर्जनों लोग अभी भी खदान में फंसे
इंटरनेशनल डेस्क: तुर्की की एक कोयला खदान में भीषण विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 28 लोगों के घायल होने की खबर है। ये विस्फोट उत्तरी बार्टिन प्रांत में स्थित अमासरा के कोयला प्लांट में हुआ। इस विस्फोट के वक्त 100 से अधिक लोग काम कर रहे थे। विस्फोट के बाद दर्जनों लोग अभी भी खदान में फंसे हुए हैं जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
खदान में फंसे लोगों को बचाने का अभियान
हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोकास ने बताया कि अमासरा की इस कोयला खदान में विस्फोट के समय करीब 110 लोग काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कोयला खदान में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए अभियान छेड़ा गया है। अभी तक 11 लोगों को बाहर निकालने में कामयाबी मिली है। यह कोयला खदान करीब 300 मीटर गहरी बताई जा रही है। हादसे के समय आधे से अधिक लोग खदान के बिल्कुल गहरे वाले हिस्से में थे।
ज्वलनशील गैसों से विस्फोट की आशंका
तुर्की के उर्जा मंत्री फातिह डोनमेज ने बताया कि विस्फोट के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इस बारे में किए गए प्रारंभिक आकलन से प्रतीत होता है कि कोयला खदान के भीतर पाई जाने वाली ज्वलनशील गैसों की वजह से यह धमाका हुआ है।
हालांकि आगे की जांच पड़ताल की जा रही है जिससे हादसे के कारणों का खुलासा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह बड़ा हादसा है और हम इस मामले की गहराई से जांच पड़ताल करेंगे। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है।