सुस्त चाल के साथ खुला शेयर बाजार
सेंसेक्स 57,752 पर खुला
निफ्टी 17,144 अंक पर
बिजनेस डेस्क: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार सुस्त चाल के साथ खुला। लेकिन बाजार खुलने के 2 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स और निफ्टी लाल से हरे निशान में आते दिखे थे। कुल मिलाकर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हो रहा है।
कैसे खुला बाजार
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 167.47 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 57,752.50 के लेवल पर खुला है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 40.90 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 17,144 पर खुला है।
आज के चढ़ने वाले शेयर
आज निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों की संख्या 11 है और 39 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। चढ़ने वाले शेयरों में बजाज ऑटो, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों के साथ डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, इंफोसिस, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ के नाम हैं।
आज के गिरने वाले शेयरों के नाम
एमएंडएम, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडानी एंटरप्राइजेज, अपोलो हॉस्पिटल्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, एलएंडटी और बीपीसीएल के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आज देखी जा रही है।
दुनियाभर के बाजार में महंगाई और मंदी की आशंका का दबाव
इससे पहले दुनियाभर के बाजार में महंगाई और मंदी की आशंका का दबाव दिखा। घरेलू शेयर बाजार मेंं बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिख रही है, जबकि आईटी, मेटल, फार्मा, ऑटो, रियल्टी, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिख रही है