एक सर्वाइवल ड्रामा जॉनर की कहानी है ‘मिली’
मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ का हिंदी रीमेक
सिने स्क्रिन पर पहली बार पिता बोनी कपूर संग जान्हवी
एंटरटेनमेंट डेस्क: अपने जमाने की सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर एक बार फिर फिल्म मिली के जरिये वो एक बार फिर दर्शकों के सामने आने को तैयार हैं। फिल्म का टीजर आउट हो चुका है। जान्हवी कपूर की इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी हाटस्टार पर देख सकते हैं। जान्हवी ने फिल्म के टीजर को अपने इंस्ट्रग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
1975 की फिल्म ‘मिली’ से अलग है
बता दें कि आखिरी बार जान्हवी कपूर को फिल्म गुड लक जेरी (Good Luck Jerry) में देखा गया था। अगर आप फिल्म मिली की तुलना 1975 में आई अमिताभ बच्चेन और जया बच्चआन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘मिली’ से कर रहे हैं तो इसकी गलती बिलकुल मत कीजिएगा।
फिल्म की कहानी मिली नौदियाल नाम की एक 24 साल की बी.एससी नर्सिंग स्टूमडेंट के इर्द गिर्द घूमती है फ्रीजर में फंस जाती है। उसे जिंदा रहने के लिए किस तरह से संघर्ष करना पड़ता है, यही इस फिल्म में दिखाया गया है।
4 नवंबर को फिल्म होगी रिलीज
फिल्म मिली एक सर्वाइवल ड्रामा जॉनर की कहानी है। यह मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ का हिंदी रीमेक है। 4 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्मह ‘मिली’ में जान्हवी कपूर के साथ मनोज पाहवा, बोनी कपूर और सनी कौशल भी दिखाई देंगे। फिल्म की एक खूबी यह भी है कि ‘मिली’ में पहली बार जान्हवी कपूर और उनके पिता बोनी कपूर साथ दिखाई देंगे।