उपचुनाव में शहबाज शरीफ को झटका
इमरान खान की पार्टी ने मारी बाजी
PTI की 6 सीटों पर बंपर जीत
पंजाब में मजबूत हुई इमरान की पार्टी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pak PM Shehbaz Sharif) की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) को बड़ा झटका लगा है। इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने उपचुनावों में बंपर जीत हासिल की है। तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने नेशनल असेंबली (Pak National Assembly) की 6 सीटों और पंजाब विधानसभा (Punjab VidhanSabha) की 2 सीटें पर जीत दर्ज की है। इमरान खान की पार्टी नेशनल असेंबली की सात सीटों पर चुनाव लड़ रही थी।
पीटीआई ने सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के गठबंधन के उम्मीदवारों (Candidates) को हराकर बंपर जीत दर्ज की है। पीटीआई ने नेशनल असेंबली की पेशावर, मर्दन, चारसद्दा, फैसलाबाद और ननकाना साहिब सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं, पंजाब विधानसभा की तीन सीटों में से 2 सीटें फतह की हैं। यह जीत पीटीआई के लिए काफी अहम मानी जा रही है। पंजाब में 2 सीटों पर जीत के बाद पीटीआई की स्थिति और मजबूत हो गई है। बता दें कि पंजाब पाकिस्तान का सबसे प्रांत है।
मतदान के नतीजे घोषित करने के बाद पाकिस्तान के चुनाव आयोग (Election Commission) ने जानकारी दी है। आयोग ने कहा कि कुल मिलाकर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। चुनाव आयोग ने बताया कि केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को आचार संहिता उल्लंघन की 15 शिकायतें मिलीं।
मतदान शुरू होते ही इमरान खान ने लोगों से वोट करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “यह बदमाशों के गुट से हक़ीक़ी आज़ादी के लिए जनमत संग्रह है। हम सभी पीडीएम, चुनाव आयोग और ‘नामलूम अफ़राद’ के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे हैं।” वहीं, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी मतदाताओं से अपील की। उन्होंने मतदाताओं से बुद्धिमानी से निर्णय लेने के लिए कहा।