दिवाली से पहले दिल्ली की हवा होने लगी जहरीली
वायु गुणवत्ता सूचकांक 262 पर पहुंचा
दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह लगी पाबंदी
नेशनल डेस्क: प्रत्येक साल की तरह इस साल भी दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा जहरीली होने लगी है। शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता काफी खराब दर्ज की गई। सुबह साढ़े 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 262 पर पहुंच गया।
Delhi | A blanket of smog engulfs the national capital with the overall AQI (Air Quality Index) under the ‘poor’ category, at 262; visuals from India Gate & Kartavya Path pic.twitter.com/0zXCyiVC2E
— ANI (@ANI) October 22, 2022
ये भी पढ़ें :- UP News: सीएम योगी ने दीपोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा निर्देश
हर साल दिल्ली में अक्टूबर के महीने में वायु प्रदूषण होता है काफी खराब
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक, दिल्ली में सबसे खराब एक्यूआई आनंद विहार में 399 और मुंडका में 331 दर्ज किया गया है। तीसरे नंबर पर विश्वविद्यालय 327 का इलाका है। हर साल दिल्ली में अक्टूबर के महीने वायु प्रदूषण काफी खराब होता है। पराली जलाना, स्मॉग आदि कई कारणों से ये साल के अंत तक कायम रहता है। तमाम कोशिशों के बावजूद पंजाब में पराली के जलाने पर प्रभावी रोक नहीं लग पाई है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में परिस्थितियां और विकट हो सकती हैं और दिल्ली एक गैस चेंबर बन सकता है।
Delhi | Air quality in the national capital deteriorates; visuals from Lodhi Road pic.twitter.com/VfwLqScz6k
— ANI (@ANI) October 22, 2022
ये भी पढ़ें :- Rewa Road Accident: रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल
पटाखों पर पूरी तरह पाबंदी
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए किसी भी तरह के पटाखे इनमें ग्रीन पटाखे भी शामिल हैं, पर सख्त पाबंदी लगा दी है। पटाखों की खरीद-बिक्री, उत्पादन एवं भंडारण करने वालों को 3 साल तक की जेल और 5 हजार रुपये जुर्माने लगाने का प्रावधान किया गया है। ऐसे ही पटाखा फोड़ने वालों को 6 माह की जेल और 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली सरकार के इस फैसले में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है।
28 अक्टूबर से ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू करेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार 28 अक्टूबर से अगले एक माह तक ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत लोगों को राजधानी में वाहन प्रदूषण को लेकर जागरूक किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :-