धनतेरस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी की सौगात
75 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
नियुक्ति अभियान को दिया रोजगार मेला नाम
नेशनल डेस्क: धनतेरस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को एक बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने सरकारी नौकरी का ख्वाब पालने वाले 75 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस नियुक्ति अभियान को ‘रोजगार मेला’ नाम दिया गया है। साल 2023 तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। सभी भर्तियां यूपीपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड और दूसरी केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से की जाएगी।
Addressing the Rozgar Mela where appointment letters are being handed over to the newly inducted appointees. https://t.co/LFD3jHYNIn
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2022
ये भी पढ़ें :- UP News: पीएम मोदी के दौरे को लेकर अयोध्या में अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था के किए गए कड़े बंदोबस्त
75,026 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
इस अभियान के तहत रविवार को 50 केंद्रीय मंत्रियों ने अलग-अलग जगहों पर 75,026 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। पीएम मोदी ने इसी साल जून में केंद्रीय विभागों में रिक्त पदों की समीक्षा कर मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव शुरू करने का निर्णय लिया था।
ये भी पढ़ें :- UP News: सीएम योगी ने दीपोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा निर्देश
आज देश की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण अवसर: PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण अवसर है। पिछले 8 सालों में देश में जो रोजगार और स्वरोजगार का अभियान चल रहा है, उसमें आज एक और कड़ी जुड़ रही है। आज केंद्र सरकार आजादी के 75 वर्ष को ध्यान में रखते हुए 75 हजार युवाओं को नियुक्त पत्र दे रही है। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में भी युवाओं को इसी तरह नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें :- Air Pollution in Delhi: दिवाली से पहले दिल्ली की हवा होने लगी जहरीली, वायु गुणवत्ता सूचकांक 262