केरल के राज्यपाल का बड़ा बयान
केरल को बताया ‘ड्रग्स कैपिटल’
केरल की पंजाब से की तुलना
राज्यपाल ने जताई शर्मिंदगी
नेशनल डेस्क: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammad Khan) ने ड्रग्स कारोबार को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि ‘ड्रग्स कैपिटल’ (Drugs Capital) बनता जा रहा है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने कहा कि केरल (Kerala) ड्रग्स कारोबार के मामले में पंजाब (Punjab) की जगह लेता जा रहा है। केरल के राज्यपाल ने इसपर शर्मिंदगी जताई।
ये भी पढ़े: सिद्धू मूसेवाला के गांव में नहीं मनेगी दिपावली, गांव वालों में इंसाफ न मिलने से आक्रोश
केरल सरकार पर हमला
आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan)ने केरल सरकार (Kerala Government) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लॉटरी और शराब (Lottery and Alcohol) इस राज्य में राजस्व (Revenue) के 2 मेन सोर्स बन गए हैं। राज्यपाल खान (Governor Khan)का कहना है कि जहां शराब (Liquor) के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं, केरल शराब के उपयोग को बढ़ावा दे रहा है। राज्यपाल खान ने विजयन सरकार (Pinarayi Vijayan Government) को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमने तय कर लिया है कि लॉटरी और शराब हमारे विकास के लिए पर्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि ये 100 फीसदी साक्षरता वाले राज्य के लिए बेहद शर्मिंदगी की बात है। राज्यपाल का कहना है कि बेहद गरीब लोग लॉटरी टिकट खरीदते हैं। आप उन्हें लूट रहे हैं।
ड्रग्स कैपिटल बन रहा केरल
उन्होंने पंजाब से केरल की तुलना की, उन्होंने किताब के विमोचन कार्यक्रम में कहा कि केरल ड्रग्स कैपिटल बन गया है। केरल पंजाब की जगह ले रहा है। बता दें कि केरल के गवरनर और केरल के सीएण पिनराई विजयन के बीच सितंबर में शराब और लॉटरी के राजस्व का मुख्य स्रोत बनने को लेकर काफी कहासुनी हुई थी। राज्यपाल खान ने वामपंथी सरकार (Left Wing Government) की खूब आलोचना की थी।