Breaking News

भारत में व्हाट्सएप की सेवाएं अचानक हुई डाउन, मैसेज भेजने में यूजर्स को हो रही परेशानी

  • भारत में व्हाट्सएप की सेवाएं डाउन

  • मैसेज भेजने में यूजर्स को हो रही परेशानी

  • सेवाएं रीस्टोर करने की कोशिश में लगी है मेटा

टेक न्यूज: भारत में एक बड़े दिक्कत का सामना कर रहा है। व्हाट्सएप की सेवाएं डाउन हो गई है जिसके कारण ढेरों यूजर्स परेशान हैं। दीपावली के त्योहार के अगले दिन अचानक कई यूजर्स मेसेज नहीं भेज पा रहे हैं और कुछ को अपने अकाउंट में लॉगिन करते वक्त भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

WhatsApp Down: भारत में ठप हुआ व्हाट्सएप, करोड़ों यूजर्स हो रहे परेशान,  पैरेंट कंपनी ने दिया यह बयान

कंपनी जल्द से जल्द इस परेशानी को फिक्स कर सकती है। वहीं, यूजर्स का कहना है कि मैसेज सेंड होने के बाद भी दूसरे छोर पर रिसीव नहीं हो रहा है। फिलहाल डाउनडेटेक्टर 6000 से अधिक ऑनलाइन रिपोर्ट के साथ एक बड़े स्पाइक की रिपोर्ट कर रहा है और अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है।

Whatsapp Down in india Social Messaging Users Not Able To Receive And Send  Messages newstrack tech news | WhatsApp Down : व्हाट्सएप सर्विस भारत में  डाउन, यूजर्स नहीं भेज पा रहे मैसेज |

मल्टीपल यूजर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप दोपहर बाद से बाधित है। टूल डाउन डिटेक्टर ने दोपहर 12.07 बजे वॉट्सऐप पर असामान्य रूप से उठने वाली समस्याओं को ट्रक करना शुरू किया। दोपहर 1 बजे तक ऐसी हजारों रिपोर्टों को सूचीबद्ध किया गया था। आपको बता दें कि वॉट्सऐप का स्वामित्व मेटा के पास है, जो फेसबुक और इंस्टाग्राम का भी मालिक है।

ट्विटर पर बन रहा मजाक
ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म पर हैशटैग #WhatsAppDown के साथ एक मीम फेस्ट शुरू हुआ। कई यूजर्स ने कहा कि उन्हें पहले लगा कि उनकी इंटरनेट सेवा में समस्या है। इसके साथ ही यूजर्स ने कई मीम्स शेयर किए है, जिसमें वॉट्सऐप के डाउन होने पर काफी मजाक उठाया जा रहा है। आइये कुछ मीम्स पर नजर डालते हैं।

Whatsapp down in india users are unable to send and receive messages - Tech  news hindi - भारत में अचानक डाउन हुआ वॉट्सऐप, करोड़ों यूजर्स नहीं भेज पा  रहे हैं मेसेज

सेवाएं रीस्टोर करने की कोशिश में लगी है मेटा
सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बताया है कि उसकी टीम जल्द से जल्द सेवाएं रीस्टोर करने की कोशिश कर रही है। मेटा स्पोक्सपर्सन ने कहा, “हमें पता है कि कुछ यूजर्स को मेसेज भेजने में परेशानी हो रही है और हम जल्द से जल्द वॉट्सऐप की सेवाएं सभी के लिए रीस्टोर करने की कोशिश में लगे हैं।”

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …