Breaking News

देसी बम को गेंद समझ कर खेल रहे थे बच्चे, हाथ में फटा बम, एक की मौत एक घायल

  • देसी बम फटने से बच्चे की मौत

  • बम को गेंद समझ कर खेल रहे थे बच्चे

  • बम फटने से एक बच्चे का हाथ भी फटा

  • पुलिस कर रही है मामले की जांच

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बैरकपुर में देसी बम (Local Bomb) फटने से एक साल साल के बच्चे की मौत हो घई और 10 साल के बच्चे की हालत गंभीर (Critical) है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बच्चे बम को गेंद समझ कर खेल रहे थे जिस दौरान बम फटने (Bomb Blast) से यह हादसा हुआ।

घायल बच्चे को पहले भाटपारा के सरकारी अस्पताल (Government Hospital) लाया गया, जहां गंभीर हालत देखकर डॉक्टर ने कोलकाता (Kolkata) के कलकत्ता मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहाल घायल बच्चे का इलाज चल रहा है। पुलिस और आपराधिक जांच विभाग के बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस को उसी जगह पर एक और बिना फटा बम बरमामद हुआ है। बम रेलवे ट्रैक  (Railway Track) के पास छिपाए गए थे।

ये भी पढ़ें: भारत के बेटे को ब्रिटेन की कमान, ऋषि सुनक बने नए प्रधानमंत्री, कंजरवेटिव पार्टी ने चुना अपना नेता

नैहाटी के सरकारी रेलवे पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि घटना मंगलवार सुबह 6:30 से 7 बजे के बीच की है। वहींं, स्थानीय लोगों से बात करने पर पता चला कि दोनों बच्चे बम को गेंद समझ कर खेल रहे थे, जिस दौरान हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें: भारत में व्हाट्सएप की सेवाएं अचानक हुई डाउन, मैसेज भेजने में यूजर्स को हो रही परेशानी

बच्चों के परिजन में शोक की लहर दौड़ गई है। घायल लड़के की दादी ने कहा कि मेरा पोता सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे खेलने गया था। बच्चे दीपावली के बाद बिना फटे हुए पटाखे ढूंंढ रहे थे। बम बच्चे के हाथ में ही फट गया जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आई है।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …