Breaking News

King Charles III ने ऋषि सुनक को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया, जानिए ऋषि का भारत और पाकिस्तान से कनेक्शन

  • ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नियुक्त

  • King Charles III ने किया प्रधानमंत्री नियुक्त

  • सुनक का भारत और पाक से कनेक्शनट

  • ऋषि सुनक की पत्नी भी भारतीय

इंटरनेशनल डेस्क: भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) औपचारिक तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं। महाराजा किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III ) ने ऋषि सुनक को औपचारिक तौर पर प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। इससे पहले लिज ट्रस (Lizz Truss) ने किंग को अपना इस्तीफा सौंपा और सुनक को बधाई और शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़े: भारत के बेटे को Britain की कमान, ऋषि सुनक बने नए प्रधानमंत्री, कंजरवेटिव पार्टी ने चुना अपना नेता

ऋषि सुनक का संबोधन

ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री (Prime Minister Of Britain) का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने देश के नाम पहला पहला संबोधन दिया उन्होंने संबोधन के लिए पूर्ववर्ती प्रशासन के ‘लेक्टर्न’ का उपयोग किया। सुनक का आज का भाषण उनके लंबे भाषणों में से एक था। उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर पांच मिनट 56 सेकेंड का भाषण दिया। 2019 में प्रधानमंत्री बनने के बाद बोरिस जॉनसन ने अपना पहला संबोधन लगभग 11 मिनट 13 सेकेंड का दिया था।

मंत्रिमंडल गठन पर काम शुरु

सुनक ने अपने नए मंत्रिमंडल के गठन पर काम शुरू कर दिया है। ऋषि सुनक ने प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों को नाम तय कर लिए हैं। उन्होंने जेरेमी हंट (Jeremy Hunt) को वित्त मंत्री बनाए रखने का फैसला किया है। वहीं, जेम्स क्लेवरली (James Cleverly) विदेश मंत्री बने रहेंगे जबकि क्लेवरली सुनक के प्रति वफादार नहीं रहे हैं। डोमिनिक राब (Dominic Raab) को उपप्रधानमंत्री और न्याय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है वहीं, बेन वालेस (Robert Ben Lobban Wallace) को रक्षा सचिव का कार्यभार दिया गया है।

ऋषि सुनक का भारत कनेक्शन

ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले हिंदू और गैर-श्वेत प्रधानमंत्री हैं। सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर भारत और पाकिस्तान (India & Pakistan) दोनों देशों में खुशी है। दरअसल, ऋषि सुनक का भारत और पाकिस्तान से जबरदस्त कनेक्शन है। सुनक के दादा-दादी ब्रिटिश शासन (British Regime) वाले भारत में पैदा हुए थे। ऋषि सुनक के दादा रामदास सुनक (Ramdas Sunak) गुजरांवाला  (Gunjrawala) में पैदा हुए थे जो अब पाकिस्तान में है। इस तरीके से ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री भारत और पाकिस्तान दोनों ही मूल के हैं। ऋषि सुनक का एक और भारत से कनेक्शन है। ऋषि की पत्नी अक्षता मूर्ति भी भारतीय हैं। अक्षता इंफोसिस संस्थापक एन नारायणमूर्ति (Narayana Murthy) की बेटी हैं।

ये भी पढ़े: देसी बम को गेंद समझ कर खेल रहे थे बच्चे, हाथ में फटा बम, एक की मौत एक घायल

ऋषि सुनक कितने अमीर?

इस साल जारी हुए संडे टाइम्स की रिच लिस्ट में सुनक यूके के सबसे धनी 250 लोगों की सूची में शामिल थए। सुनक का अमीर लोगों के लिस्ट में 222वां स्थान था। रिपोर्ट में, ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की 730 मिलियन पाउंड बताई गई थी। सुनक को हाउस ऑफ कॉमन्स में सबसे अमीर व्यक्ति कहा जाता है। सुनक और अक्षता मूर्ति के पास 15 मिलियन पाउंड की अचल संपत्ति है। सुनक और मूर्ति के पास चार घर हैं। दो लंदन में, एक यॉर्कशायर में और एक घर लॉस एंजिल्स में है। केंसिंग्टन में पांच बेडरूम वाले घर की कीमत अकेले 7 मिलियन पाउंड बताई जाती है। इस चार मंजिले घर में एक गार्डन भी है.

About Mansi Sahu

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …