कोयले से लदी मालगाड़ी ट्रेन की 52 बोगी पटरी से उतरी
कोडरमा स्टेशन की ओर से आ रही थी मालगाड़ी
गया-धनबाद रेलवे लाइन पूरी तरह बाधित
नेशनल डेस्क: आज सुबह बिहार में बड़ा हादसा हुआ। दरअसल गया के गुरपा स्टेशन के पास एक कोयले से लदी मालगाड़ी ट्रेन की 52 बोगी पटरी से उतर गई। इस कारण सारा कोयला ट्रैक पर जमा हो गया। वहीं, इस हादसे में कई बोगी के पहिए भी टूट गए। हादसे के कारण गया-धनबाद रेलवे लाइन पूरी तरह बाधित हो गई। इस रूट पर आवागमन रोक दिया गया है।
बुधवार सुबह की है ये घटना
कोयले से लदी मालगाड़ी ट्रेन कोडरमा स्टेशन की ओर से आ रही थी। इसी दौरान धनबाद-गया रेलखंड पर हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि 18 KM तक घाट सेक्शन से गुजरने के दौरान मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। ढलान अधिक होने के कारण मालगाड़ी की रफ्तार अधिक थी। लोको पायलट ने ट्रेन की स्पीड कम करने की काफी कोशिश की। लेकिन वह नाकामयाब रहा।
गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी हो गई थी अनियंत्रित
गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी अनियंत्रित हो गई। इसके बाद हादसा हुआ। रेलवे ट्रैक के किनारे रहे कई बिजली के खंभे टूट गए। स्थानीय लोगों के अनुसार मालागाड़ी में कुल 58 बोगी थी। हादसे के बाद इंजन और 6 बोगी सही सलामत हैं। जबकि बाकि 52 बोगी क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत थी कि हादसे में लोकोपायलट और गार्ड बाल-बाल बच गए।
धनबाद-गया रेलखंड पर आवागमन पूरी तरह ठप
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस रेलवे के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए। रेलकर्मी रेलवे ट्रैक से मालगाड़ी को हटाने में जुट गए हैं। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई है। फिलहाल धनबाद-गया रेलखंड पर आवागमन पूरी तरह ठप हैं।