आगामी चुनावों पर अरविंद केजरीवाल ने खेला हिंदुत्व कार्ड
भारतीय करेंसी पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर लगाने की मांग
केजरीवाल के बयान पर बीजेपी का पलटवार
नेशनल डेस्क: आगामी चुनावों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हिंदुत्व कार्ड खेला है। दरअसल अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से मांग की कि भारतीय करेंसी पर गांधीजी की तरह हिंदू देवी – देवता माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर छापी जाए। दिल्ली सीएम का मानना है कि ऐसा करने से देश को संकट से उबारने में मदद मिलेगा। लोगों की गरीबी कम होगी।
Addressing an important Press Conference | LIVE https://t.co/w5wiYs2seT
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 26, 2022
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, मेरी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से अपील है कि वे भारतीय नोट पर महात्मा गांधी के साथ भगवान गणेश के साथ माता लक्ष्मी और गणेशजी की तस्वीर होनी चाहिए। ताकि अर्थव्यवस्था को इनका आर्शीवाद मिले। इसलिए मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि भारतीय करेंसी के ऊपर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर छापें। साथ में उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है, डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता जा रहा है। आम आदमी पर इसका असर साफ नजर आ रहा है।
केजरीवाल के बयान पर बीजेपी का पलटवार
दूसरी तरफ, दिल्ली सीएम के इस बयान को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा एक ढोंग करार दिया। उन्होंने कहा कि एक मंत्री देवी-देवताओं का मजाक उड़ा चुके हैं और आज वो हिन्दू बनने की कोशिश कर रहे है। साथ में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है, महादेव और राम का आशीर्वाद हिन्दुस्तान पर है। मां का आशीर्वाद नहीं है, ये ठीकरा लक्ष्मी जी पर फोड़ रहे है, उन्हे शर्म आनी चाहिए, मां का आशीर्वाद हम सब पर है।