Breaking News

UP News: फतेहपुर में धर्म परिवर्तन का खेल, पादरी समेत दो आरोपी गिरफ्तार, पांच पर मुकदमा दर्ज

  • चर्च में धर्मांतरण की सूचना पर हंगामा

  • पैसों का लालच देकर धर्मांतरण का आरोप

  • पादरी समेत दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी डेस्क: यूपी के फतेहपुर जिले में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। यहां जिले के ललौली थाना क्षेत्र के गांधी नगर चर्च में पादरी व उसके साथियों पर रुपये का लालच देकर गरीब बस्तियों के लोगों का धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप है। धर्म परिवर्तन के मामले में पादरी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पादरी सहित दो लोगों को बहुआ चर्च से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। जबकि अन्य तीन लोगों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पादरी अपने साथियों के साथ मिलकर गरीबों की बस्ती में गया था। दोनों पर गरीबों को 10 हजार रुपये का प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने के आरोप लगे हैं।

यह भी पढ़ें: New Congress President: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस मुख्यालय में अध्यक्ष पद की शपथ ली, कांग्रेस अध्यक्ष का संभाला पदभार

धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे में बने चर्च के बाहर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। बजरंग दल के हंगामे के बाद उपजिलाधिकारी सदर, जाफरगंज क्षेत्राधिकारी सहित ललौली पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच हंगामे के शांत कराया। पुलिस को चर्च से एक रजिस्टर भी मिला है, उसमें चर्च के 1352 सदस्यों के नाम लिखे हैं। इतनी संख्या में लोगों के नाम पते दर्ज होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि ये सभी लोग अपना धर्मपरिवर्तन करा चुके हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पादरी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ललौली थाना के प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के गांधीनगर स्थित चर्च में धर्मांतरण कराए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। कस्बे की मधु शुक्ला की तहरीर पर देवी-देवताओं पर गलत टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और प्रलोभन देकर जबरन धर्मांतरण कराए जाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। धर्म परिवर्तन के मामले में पादरी जयलाल और बरौहा निवासी किशोरी को गिरफ्तार किया गया है। अभी तीन लोग फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी शीघ्र कर लिया जायेगा। आगे साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी के कई जिलों में बढ़ा वायु प्रदूषण, प्रदेश में मुरादाबाद और गाजियाबाद की स्थिति सबसे ज्यादा खराब

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …