Breaking News

New Congress President: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस मुख्यालय में अध्यक्ष पद की शपथ ली, कांग्रेस अध्यक्ष का संभाला पदभार

  • मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस मुख्यालय में अध्यक्ष पद की शपथ ली

  • खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष का संभाला पदभार

  • खड़गे ने थरूर को हराकर जीता था चुनाव

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे देश आज सुबह साढ़े 10 बजे कांग्रेस मुख्यालय में अध्यक्ष पद की शपथ ली। मल्लिकार्जुन खरगे ने जीत के बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में अपना पदभार संभाल लिया है।

इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पहले संबोधन में कहा कि “ये मेरे लिए भावुक छण है। एक सामान्य कार्यकर्ता, मजदूर के बेटे को कांग्रेस अध्यक्ष चुनकर सम्मान देने के लिए आप सबका आभार…ब्लॉक अध्यक्ष से शुरू हुई यात्रा को आपने इस मुकाम पर पहुंचाया है। अंबेडकर के बनाए संविधान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है।”

साथ में उन्होंने इस पद तक पहुंचाने के लिए अपनी पार्टी को धन्यवाद दिया और कहा कि सोनिया गांधी के ब्लूप्रिंट को ही आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। शपथ समारोह के दौरान कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता एआईसीसी दफ्तर में मौजूद रहेंगे। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी भी यात्रा से ब्रेक लेकर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

मल्लिकार्जुन खड़गे आज संभालेंगे कांग्रेस की कमान, सोनिया-राहुल समेत कई नेता रहेंगे मौजूद - Mallikarjun Kharge will take over as Congress President today Sonia gandhi Rahul will ...

पदभार ग्रहण करने से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। राजघाट के बाद वे शांति वन, विजय घाट, वीर भूमि, शक्ति स्थल और समता स्थल जाएंगे। इससे पहले उन्होंने मंगलवार शाम को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी। खड़गे के पदभार ग्रहण करने से जुड़े कार्यक्रम को लेकर भी कांग्रेस मुख्यालय में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री आज खड़गे को औपचारिक रूप से निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपेंगे।

story of mallikarjun kharge the newly elected president of congress

थरूर को हराकर जीता था चुनाव
कांग्रेस में 22 साल बाद संगठन के सर्वोच्च पद को लेकर चुनाव हुए और गांधी परिवार ने प्रत्यक्ष रूप से इसमें हिस्सा नहीं लिया। जिससे तकरीबन 24 साल बाद कांग्रेस को गैर-गांधी सरनेम वाला अध्यक्ष मिलने का रास्ता साफ हो गया। 17 अक्टूबर को देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्षी के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और केरल से सांसद शशि थरूर के बीच मुकाबला हुआ।

G-23 clan over Congress will give message of solidarity with Mallikarjun Kharge coronation - India Hindi News - खत्म हो गया G-23 कुनबा? मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी से एकजुटता का संदेश देगी ...

19 अक्टूबर को जब मतों की गिनती हुई तो 80 वर्षीय खड़गे 66 वर्षीय थरूर पर भारी पड़े। खड़गे को 7897 वोट मिले थे जबकि थरूर को 1072 मिले। हालांकि, चुनाव से पहले ही जिस तरह मल्लिकार्जुन खड़गे के पीछे कांग्रेस के तमाम दिग्गज लामबंद हुए, उससे ये स्पष्ट हो गया था कि गांधी परिवार का हाथ किसके ऊपर है और कौन आने वाले समय में कांग्रेस की बागडोर संभालेगा।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …