छठ महापर्व की शुरुआत
शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ लगे पोस्टर
सिन्हा से नाराज है बिहारी जनता
शत्रुघ्न सिन्हा लापता के लगे पोस्टर
नेशनल डेस्क: आज नहाय खाय से महापर्व छठ (Chhatth 2022) की शुरुआत हो गई है। छठ से पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) में राजनीतिक घमासान शुरु हो गया है। आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (MP Shatrughan Sinha) पोस्टर लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: महापर्व छठ की शुरुआत, छठ में सिंदूर का विशेष महत्व, कैसे लगाएं सिंदूर जानिए
शत्रुघ्न सिन्हा के ‘लापता होने’ का पोस्टर
शत्रुघ्न सिन्हा के संसदीय क्षेत्र आसनसोल (Asansol Loksabha Constituency) में उनके ‘लापता होने’ के जगह जगह पोस्टर लगाए गए हैं। आसनसोल में रहने वाले बिहार के लोगों ने पोस्टर (Poster) लगाए हैं। पोस्टर में सांसग को जनता की तरफ ध्यान देने के लिए कहा गया है। पोस्टर में निवेदक में ‘आसनसोल की बिहारी जनता’ (Bihari People) लिखा गया है।
बिहारी जनता नाराज
सांसद पर हमला बोलते हुए लिखा गया है कि माननीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा जोकि बिहारी बाबू के नाम से भी जाने जाते हैं, महापर्व छठ पूजा के मौके पर भी अपने लोकसभा क्षेत्र से गायब हैं। जिसको लेकर अब बीजेपी भी टीएमसी पर हमलावर हो गई है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने अपने सांसद का बचाव किया है।
ये भी पढ़ें: फिल्म निर्माता कमल मिश्रा ने पत्नी को मारी टक्कर, शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
TMC ने किया बचाव
तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव वी शिवदासन दासू ने सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि छठ के मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा अपने संसदीय क्षेत्र में जनता के बीच रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सांसद के ऑफिस से हरसंभव मदद की जा रही हैं। वहीं, उन्होंने बताया कि सांसद जनता का हालचाल जानने के लिए महीने में दो बार जाते हैं। वहीं, पार्टी के पार्षद सलीम अंसारी ने पोस्टर के पीछे बीजेपी का हाथ बताया है।