आज होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला
शाम 04:30 बजे शुरू होगा मैच
जीत की हैट्रिक लगाने का प्रयास करेगी भारतीय टीम
खेल डेस्क: आज यानी 30 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज मुकाबला होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम लगातार दोनों मुकाबलों को जीतने के बाद इस मैच को जीतना चाहेगी और जीत की हैट्रिक लगाने का प्रयास करेगी।
साउथ अफ्रीकी टीम ने गुरूवार को बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी। इस तरह 2 मैचों में 3 प्वॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीकी टीम ग्रुप-2 में टीम इंडिया के बाद दूसरे नंबर पर है। ऐसे में ये मुकाबला दोनों टीमों के काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। आइए जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच……
IND vs SA वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में कब भिड़ेंगी ?
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में आज भिड़ेंगी।
IND vs SA टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs SA टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा ?
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 04:30 से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी शाम 04:00 बजे होगा।
IND vs SA टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
IND vs SA टी20 वर्ल्ड कप मैच फ्री में कहां देखें?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में देख सकते हैं।
IND vs SA टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक हुडा।
दक्षिण अफ्रीका
टेंबा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हैंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नॉर्किया, वेन पार्नेल, मार्को यानेसन, कैगिसो रबाडा, राइली रुसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्ट।