दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट
दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार
दिल्ली में AQI 408 श्रेणी में पहुंचा
नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट हो रही है। दिल्ली-एनसीआर इलाकों में आज भी धुंध छाई है। वायु प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता गंभीर है। दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है। वहीं, अब दूसरी ओर दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासी घमासान छिड़ गया है।
Smoke and low visibility across Delhi as the city continues to witness ‘very poor’ air quality
Overall Air Quality Index (AQI) stands at 396, according to System of Air Quality & Weather Forecasting & Research pic.twitter.com/1fWcrcfU2b
— ANI (@ANI) November 3, 2022
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार दिल्ली में AQI 408 श्रेणी में पहुंच गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक वर्तमान में यूपी के नोएडा में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 393, हरियाणा के गुरुग्राम में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 318 और दिल्ली एयरपोर्ट टी 3 के पास ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 333 है।
Air quality continues to dip in Delhi-NCR
Air Quality Index (AQI) presently at 393 in Noida (UP) in ‘Very Poor’ category,318 in Gurugram (Haryana) in ‘Very Poor’ category& 333 near Delhi Airport T3 in ‘Very Poor’ category
Delhi’s overall AQI currently at 346(Very Poor category) pic.twitter.com/MKODGHq0MM
— ANI (@ANI) November 3, 2022
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंचा
दिल्ली में सुबह का AQI 408 दर्ज हुआ। आंनद विहार में AQI 449, मुंडका में 422, वजीरपुर में 434, नरेला में 429, बवाना में 447, अलीपुर में 419, अशोक विहार में 433, जहांगीरपुरी में 455 और इंडिया गेट 419 दर्ज किया गया है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हवा की दशा और दिशा बदलने से वायु प्रदूषण में सुधार हुआ था।
Delhi wakes up to thick smog, air quality index dips to ‘severe’
Read @ANI Story | https://t.co/rwk6617Sek#Delhi #AQI #AirQuality #AirQualityIndex #Severe #Smog pic.twitter.com/5EHAPSEYRD
— ANI Digital (@ani_digital) November 3, 2022
3634 जगहों पर पराली जलाने की घटनाएं रिकॉर्ड
भरतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के मुताबिक, 3634 जगहों पर पराली जलाने की घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं। वहीं, हरियाणा में 166, उत्तर प्रदेश में 25, दिल्ली में शून्य, मध्यप्रदेश में 284 और राजस्थान में 63 जगहों पर पराली जलाई गई हैं।