Breaking News

Air Pollution In Delhi: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता गंभीर, AQI 400 के पार

  • दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट

  • दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार

  • दिल्ली में AQI 408 श्रेणी में पहुंचा

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट हो रही है। दिल्ली-एनसीआर इलाकों में आज भी धुंध छाई है। वायु प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता गंभीर है। दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है। वहीं, अब दूसरी ओर दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासी घमासान छिड़ गया है।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार दिल्ली में AQI 408 श्रेणी में पहुंच गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक वर्तमान में यूपी के नोएडा में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 393, हरियाणा के गुरुग्राम में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 318 और दिल्ली एयरपोर्ट टी 3 के पास ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 333 है।

दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति  में पहुंचा
दिल्ली में सुबह का AQI 408 दर्ज हुआ। आंनद विहार में AQI 449, मुंडका में 422, वजीरपुर में 434, नरेला में 429, बवाना में 447, अलीपुर में 419, अशोक विहार में 433, जहांगीरपुरी में 455 और इंडिया गेट 419 दर्ज किया गया है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हवा की दशा और दिशा बदलने से वायु प्रदूषण में सुधार हुआ था।

3634 जगहों पर पराली जलाने की घटनाएं रिकॉर्ड
भरतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के मुताबिक, 3634 जगहों पर पराली जलाने की घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं। वहीं, हरियाणा में 166, उत्तर प्रदेश में 25, दिल्ली में शून्य, मध्यप्रदेश में 284 और राजस्थान में 63 जगहों पर पराली जलाई गई हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …