Breaking News

उत्तराखंड के कई शहरों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.7 रही तीव्रता

  • उत्तराखंड के कई शहरों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

  • भूकंप की रिक्टर स्केल पर 4.7 रही तीव्रता

  • उत्तरकाशी में लगातार आ रहे भूकंप

नेशनल डेस्क: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों से प्रदेश सहम उठा। राज्य के कई प्रमुख शहरों में भूकंप के झटकों को महसूस किए गए है। इनमें राजधानी देहरादून के अलावा उत्तरकाशी, टिहरी, मसूरी और बड़कोट शामिल हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई। भूकंप का समय सुबह 8 बजकर 33 मिनट बताया जा रहा है। झटके को महसूस करते ही लोग फौरन अपने घरों से बाहर निकल गए। फिलहाल अभी तक किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।

 

मणिपुर से लेकर चीन तक महसूस किये गए भूंकप के झटके - CN24NEWS

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ से 35 किमी दूर टिहरी जिले में जमीन से 5 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। बताया जा रहा है कि इसका असर भारत के अलावा चीनी कब्जे वाले तिब्बत में भी हुआ है, जिसकी सीमा उत्तराखंड राज्य से मिलती है। उत्तराखंड में इससे पहले इसी साल 2 अक्टूबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राज्य के उत्तरकाशी जिले में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई थी। इस दौरान जसपुर नामक एक गांव के कई के घरों में दरारें भी आ गई थीं।

पोखरामा भूकम्पको धक्का महसुस - साबधान खबर

उत्तरकाशी में लगातार आ रहे भूकंप
आज यानी रविवार को उत्तरकाशी जिले में इस साल चौथी बार भूकंप आ चुका है। इस साल सबसे पहले अप्रैल में और फिर जुलाई में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। 20 अक्टूबर 1991 को यहां आए भूकंप में तकरीबन 800 लोग मारे गए थे। सैंकड़ों परिवार बेघर हो गए थे। इसके बाद 1999 में भी भयानक भूकंप आ चुका है।

काठमाडौं आसपासको क्षेत्रमा भूकम्पको धक्का – Online Khabar

जोन चार और पांच में है उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका
वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप विज्ञानियों की मानें तो उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …