- सुरक्षा घेरा तोड़ रोहित से मिलने पहुंचा युवक
- सुरक्षा गार्ड्स युवा क्रिकेट फैन को पकड़ा
- मैच में बाधा डालने के आरोप में युवक पर लगा जुर्माना
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में इंडिया और जिम्बाबे के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान एक युवा क्रिकेट फैन सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए खेल मैदान में घुस आया। फैन अपने पंसदीदा प्लेयर रोहित शर्मा को देखते ही रोने लगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस युवा फैन पर खेल में बाधा डालने के आरोप में छह लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
ये भी पढ़ें:-IND vs ZIM T20 WC: सुरक्षा घेरा तोड़ रोहित से मिलने मैदान में घुसा युवक, अब भरना पड़ेगा 6.5 लाख रूपये जुर्माना
रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे से जिम्बाबे और भारत के बीच मुकाबला खेला जाना था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम को जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी चल रही थी जिम्बाबे बैटिंग कर रहा था और 17 वां ओवर चल रहा था। तभी मैदान में अलग ही नजारा देखने मिला। एक युवा क्रिकेट फैन सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए मैदान में घुस आया। वह भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से मिलना चाहता था। रोहित से मिलने में वह युवा फैन सफल भी रहा। वह रोहित को देखते रोने लगा। हालांकि तब तक सिक्योरिटी गार्ड्स भी मैदान में पहुंच गए और उस युवा फैन को पकड़ लिया।
https://twitter.com/cricket_katta11/status/1589299034308907009
बता दें, टी20 वर्ल्डकप के सुपर 12 के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाबे को 71 रनों से हरा दिया है। भारत ग्रुप बी में टॉप पर है। भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब सेमीफाइनल में भारत 10 नवंबर को इंग्लैंड से भिड़ेंगी।
https://twitter.com/cricket_katta11/status/1589259687949926401
ये भी पढ़ें:-सुर्यकुमार की शानदार पारी, 360 डिग्री शॉट्स की तुलना पर क्या बोले डीविलियर्स