Breaking News

Tirupati Temple: तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने जारी किया अपनी संपत्ति का ब्यौरा, बताई इतनी संपत्ति

  • तिरुपति मंदिर ने बताई कुल संपत्ति 2.26 लाख करोड़ रुपये

  • तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने जारी किया श्वेत पत्र

  • तिरुपति मंदिर का 10.3 टन सोना बैंक में जमा

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर को भारत का सबसे अमीर मंदिर माना जाता है। इस मंदिर की कुल संपत्ति 2.3 लाख करोड रुपए आंकी गई है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने कल यानी शनिवार को एक श्वेत पत्र जारी किया जिसमें उन्होंने तिरुपति मंदिर के कैश, जमा, सोने के आभूषण समेत कुल संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया है।

तिरुपति मंदिर (Tirupati Temple) ने जारी की अपनी संपत्ति,जानें कितने हजार  करोड़ ₹ और कितने टन सोना का है मालिक.. हमलोग देश-विदेश |

जारी पत्र के मुताबिक मंदिर की कुल संपत्ति 2.26 लाख करोड़ रुपए बताई जा रही है। जबकि 10.3 टन सोना जमा है। साथ ही सारी रिपोर्ट में सोशल मीडिया पर वायरल रिपोर्ट को सिरे से खारिज किया गया है जिसमें दावा किया गया है कि तिरुमल तिरुपति देवस्थान के अध्यक्ष और बोर्ड ने प्रदेश सरकार और भारत सरकार के ब्रांड के प्रतिभूतियों में इन्वेस्टमेंट करने का फैसला लिया है।

Tirupati balaji Devasthanams Mandir dharam karam worth 86000 crores 14000  crores banks 14 ton gold ukup | Tirupati मंदिर ने जारी किया संपत्तियों का  ब्योरा, जानिए कितने टन सोना और प्रॉपर्टी ...

10.3 टन सोना बैंक में जमा

तिरुपति मंदिर ट्रस्टी का कहना है कि मंदिर की अतिरिक्त रकम अनुसूचित बैंक में इन्वेस्ट की जाती है। वही एक प्रेस रिलीज में तिरुमाला तिरुपति देवस्थान ने यह कहते हुए अनुरोध किया था कि कि भक्तजन इस तरह के षड्यंत्रकारी एवं झूठे प्रचार पर विश्वास ना करें। क्योंकि हम कई बैंकों में कैश और सोना जमा करते हैं जो एकदम पारदर्शी है।

तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट ने घोषित की तिरुपति मंदिर की संपत्ति - Up18 News

वहीं मंदिर ट्रस्टी का कहना है कि उनके पास राष्ट्रीयकृत बैंकों में 5300 करोड रुपए से अधिक का 10.3 टन सोना जमा है। साथ ही 15938 करोड रुपए नगद राशि के रूप में जमा है।

3 साल में इतना हुआ फायदा 

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक टीटीडी के पास 2019 में 7.4 टन सोना जमा था। जिसमें बीते 3 साल में 2.9 का इजाफा हुआ है। बैंकों में जमा सोना बढ़कर 10.3 टन हो गया है।

Tirupati temple richer than Wipro Nestle and ONGC htzs | तिरुपति मंदिर के  पास है VIPRO, ONGC और NTPC से भी ज्यादा संपत्ति; होश उड़ा देगा सोने का  भण्डार ! | Hindi

कैसे होती है मंदिर की कमाई

जारी रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर की कुल संपत्ति पूरे भारत में 7,123 एकड़ जमीन में फैली हुई है जिसमें 960 संपत्तियां सम्मिलित है। टीटीडी के बयान के मुताबिक देश के विभिन्न बैंकों में जमा नगद एवं सोना पूरी तरीके से पारदर्शिता के साथ किया जाता है। मंदिर की कुल आय भक्तों व्यवसायियों और संस्थाओं द्वारा दिए जाने वाले दान से प्राप्त होती है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …