Breaking News

सुर्यकुमार की शानदार पारी, 360 डिग्री शॉट्स की तुलना पर क्या बोले डीविलियर्स

  • भारत ने जिम्बाब्वे से मैच जीता

  • सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

  • सूर्यकुमार ने खेली हिरोइक पारी

  • लोगों ने की डीविलिर्य से तुलना

खेल डेस्क: भारत जिम्बाब्वे (IndiaVsZimbabwe) से जीतकर टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सेमी फाइनल (Semi Final) में पहुंच गया है। 71 रन से बड़ी जीत के बाद भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England) से भिड़ेगा। 

ये भी पढ़ें: नामीबिया से आए 8 में से 2 चितों को खुले में छोड़ा

सूर्यकुमार की शानदार पारी

जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे है। 25 गेंद में 61 रन की पारी के बाद ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ (Player of the Match) भी चुना गया है। इस मैच में सूर्या ने छह चौके और चार छक्के ठोके। इस मैच में शानदार पारी के साथ सूर्या ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सूर्यकुमार यादव एक साल में टी-20 मैच में 1000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

सूर्यकुमार ने बताई स्ट्रैटजी

मैच के बाद सूर्यकुमार ने मैच के स्ट्रैटजी  के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरा गेम साफ है, जो नेट पर है, वही फिल्ड पर है। उन्होंने कहा कि जब मैं और हार्दिक (Hardik Pandya) बल्लेबाज़ी कर रहे थे, प्लैन बहुत साफ़ था. उसने कहा, हमें पॉज़िटिव रास्ता अपनाना चाहिए और हमने गेंद को हिट करना शुरू किया। सूर्या ने आगे कहा कि स्ट्रैटजी हमेशा से साफ रही है। मैं नेट्स में उन्हीं शॉट्स की प्रैक्टिस करता हूं, जो मुझे फ़ील्ड पर खेलने होते हैं। उन्होंने कहा कि मैं स्थिति के हिसाब से ही बल्लेबाजी करता हूं।

एबी डीविलियर्स से तुलना

इस मैच में धुआंधार पारी के बाद सूर्यकुमार यादव को 360 डिग्री प्लेयर भी कहा जाने लगा है। सूर्यकुमार यादव की तुलना एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) से की जाने लगी है। इस बारे में जब सूर्यकुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा दुनिया में बस एक ही 360 डिग्री खिलाड़ी है और वे उनके जैसा खेलना चाहता हैं।

ये भी पढ़ें: कर्मचारियों की छंटनी पर ट्विटर के पूर्व CEO ने मांगी माफी

एबी डीविलियर्स ने दी प्रतिक्रिया

अब एबी डीविलियर्स ने भी इस तुलना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर सूर्यकुमार को लिखा कि तुम बहुत जल्दी वहां पहुंच रहे हो यार,आज अच्छा खेला।

About Mansi Sahu

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …