अरविंंद केजरीवाल का बड़ा आरोप
‘मोरबी पुल बनाने वालों को बचाया जा रहा’
अरविंद केजरीवाल ने पूछा सवाल
विशाल पुल बनवाने का किया वादा
नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) गुजरात चुनाव को लेकर फुल एक्टिव मोड में नजर आ रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोरबी हादसे को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मोरबी पुल (Morbi Cable Bridge Collapse) की मरम्मत करने वाली कंपनी के लोगों को बचाने की प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़े: सुर्यकुमार की शानदार पारी, 360 डिग्री शॉट्स की तुलना पर क्या बोले डीविलियर्स
विशाल पुल बनवाएंगे
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि मोरबी पुल के मरम्मत के लिए जिन्हें दिया गया था, हादसे के बाद से उन्हें बचाने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बनती है तो मोरबी में विशाल पुल बनवाएंगे।
केजरीवाल का आरोप
अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के मोरबी जिले के वांकानेर कस्बे में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर ‘डबल इंजन’ वाली बीजेपी (BJP) को फिर से जीतती है मोरबी जैसे हादसे फिर होंगे। उन्होंने कहा कि मोरबी का हादसा बहुत दुखद था। हादसे में 55 बच्चों की जान गई। केजरीवाल ने कहा कि मोरबी में जो कुछ हुआ दुखद था लेकिन उससे भी ज्यादा दुखद यह है कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
केजरीवाल के सवाल
सीएम अरविंद केजरीवा ने सवाल किया “आप उन्हेंं बचाने की कोशिश क्यों कर रहे हो?” उन्होंने पूछा “हादसे के जिम्मेदार लोगों से क्या संबंध है?” केजरीवाल ने हमला बोलते हुए कहा कि पुल की मरम्मत कराने वाले ओरेवा कंपनी (Oreva Group) के मालिक का नाम एफआईआर (FIR) में क्यों नहीं है।
ये भी पढ़े: तंजानिया का प्रेसिजन एयलाइन का विमान झील में गिरा, हादसे में 19 लोगों की मौत
दो चरणों में मतदान
बता दें कि एक और पांच दिसंबर गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं। 8 दिसंबर को मतगणना के बाद ऐलान होगा कि गुजरात की जनता ने राज्य की बागडोर किसके हाथ सौंपने का फैसला किया है।