बांकेबिहारी मंदिर में फिर टला बड़ा हादसा
भीड़ के दबाव के चलते चार श्रद्धालु हुए घायल
मंदिर के आसपास की गई प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खुली
यूपी डेस्क: मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर में रविवार को दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई। दर्शन के लिए आए लगभग चार श्रद्धालु श्रद्धालु भीड़ के दबाव के चलते घायल हुए हैं। अब एक बार फिर मंदिर के आसपास की गई प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है।
बता दें ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में जन्माष्टमी पर मंगला आरती के समय भीड़ के दबाव के कारण दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि सात घायल श्रद्धालु घायल हो गए थे। इसके बाद मंदिर में भीड़ नियंत्रण को लेकर तमाम प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रशासनिक उदासीनता के कारण ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। रविवार की सुबह 8:45 पर दर्शन खुलने से पूर्व ही मंदिर के अंदर और बाहर भक्तों की भीड़ अपने आराध्य के दर्शन करने की अभिलाषा के साथ पहुंच गई। भीड़ के दबाव को देखकर मंदिर के सुरक्षागार्ड और पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए। मंदिर में भीड़ के कारण कई बार हालात बिगड़े। भीड़ के दबाव में फंसकर कानपुर निवासी शोभा दीक्षित (75), सुभाष चंद्र (70), रेनू शर्मा, देवांशी(57) और पुनता शर्मा(33) घायल हो गईं।
एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि वीकेंड पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इस कारण श्रद्धालुओं को रोक-रोककर दर्शन की व्यवस्था की गई थी। इससे थोड़ा भीड़ का दबाव बढ़ा।