Breaking News

गुरुपुरब उत्सव के चलते सिख जत्थे पहुंचे पाकिस्तान, अलर्ट मोड पर भारतीय उच्चायोग

नेशनल डेस्क: दुनिया सिख समुदाय के प्रथम गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व (Prakash Parv) 8 नवंबर को मनाने के लिए तैयार है। भारत (India) से भी सिख जत्थे पाकिस्तान (Pakistan) रवाना हो चुके हैं। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग (Indian Ambassy) भी अलर्ट मोड पर है। उच्चायोग के अधिकारी सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-कोलकाता में प्राइवेट फर्म के कर्मचारी को ऑफिस के लोगों ने ही पीट-पीटकर मार डाला

पाकिस्तान पहुंचे श्रद्धालु

गुरुपुरब उत्सव के लिए सिख देश-विदेश से श्रद्धालु (Devotees) पाकिस्तान पहुंच रहे हैं। इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की कान्सुलर टीम भी पाकिस्तान के अलग-अलग गुरुद्वारा तक यात्रा में सहयोग करने और सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात हैं।

2500 तिर्थयात्री  पहुंचे

सिख श्रद्धालुओं के कई जत्थे ननकाना साहिब (Nankana Sahib) में गुरु नानक जयंती समारोह में शामिल होने के लिए अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान केलिए रवाना हुए। अधिकारियों के मुताबिक, 2500 तिर्थयात्री (Pilgrims) पाकिस्तान पहुंच चुके हैं। पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमीर सिंह के साथ पाकिस्तानी अधिकारियों ने तिर्थयात्रियों का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें:बढ़ते प्रदूषण के चलते बंद हुए थे स्कूल,नोएडा में खुलेंगे 9 नवंबर से स्कूल

ननकाना साहिब का महत्व

एक अधिकारी ने बताया कि बाबा गुरु नानक की जयंती में शामिल होने के लिए भारत से 2,500 श्रद्धालु भारत से लाहौर पहुंचे हैं। उन्हें ट्रेन से ननकाना साहिब ले जाया गया। प्रकाश पर्व पर दुनियाभर में कार्यक्रम होते हैं। लेकिन गुरु नानक देव के जन्मस्थान ननकाना साहिब पर भव्य तरीके से प्रकाश गुरुपर्व मनाया जाता है। श्रद्धालुओं का मानना है कि प्रकाश पर्व पर वहां होना सौभाग्य की बात होती है।

About Mansi Sahu

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …