आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में पहला सेमीफाइनल मुकाबला
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल
दोनों टीमों में कांटे की टक्कर
खेल डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में भिड़ंत होने वाली है। फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमें पूरा जोर लगाएंगी। न्यूजीलैंड ने जहां ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की है, वहीं पाकिस्तान की टीम ने ग्रुप-2 में दूसरे पायदान पर रहकर अंतिम चार की टिकट कटाई है। दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक कुल 6 मुकाबले हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 2 मैचों में बाजी मारी है।
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 28 टी20 मुकाबले हुए हैं। इनमें पाकिस्तान ने 17 जीते हैं और न्यूजीलैंड के हिस्से 11 मैच आए हैं। यानी पाक टीम का पलड़ा कीवियों पर भारी है। हाल ही में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को उसी की सरजमीं पर भी शिकस्त दी थी। पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के ठीक पहले न्यूजीलैंड को ट्राई सीरीज फाइनल मे हराया था।
PAK vs NZ के बीच पहला सेमीफाइनल कब खेला जाएगा?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल बुधवार (9 नवंबर) को खेला जाएगा।
PAK vs NZ के बीच पहला सेमीफाइनल कहां खेला जाएगा?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
PAK vs NZ के बीच पहला सेमीफाइनलकिस समय खेला जाएगा?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले 1.00 बजे होगा।
PAK vs NZ के बीच पहले सेमीफाइनल का लाइव टेलिकास्ट कहां देखें?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं।
PAK vs NZ के बीच पहले सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
पाकिस्तान
बाबर आजम ( कप्तान ), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन।
न्यूजीलैंड
केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।