मैनपुरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव
डिंपल यादव ने किया नामांकन
नामांकन के दौरान अखिलेश यादव मौजूद
मुलायम सिंह के निधन से खाली हुई थी सीट
यूपी डेस्क: मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bye-Election) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने नामांकन (Nomination) किया है। डिंपल यादव के नामांकन के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) भी मौजूद रहें। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद से मैनपुरी की विधानसभा सीट खाली हो गई थी।
ये भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर से पकड़े गए तीन संदिग्ध, सुरक्षा एजेंसियां कर रही पूछताछ
नामांकन के बाद बोलीं डिंपल
डिंपल यादव ने नामांकन करने के बाद कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने मैनपुरी को पहचान दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया किया मैनपुरी का आशीर्वाद सपा के साथ रहेगा। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि डिंपल यहां से प्रत्याशी (Candidate) हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि यहां की जनता हमेशा की तरह ऐतिहासिक विजय का आशीर्वाद देकर इन्हें संसद में भेजेगी।
नेताजी की लड़ाई जारी रहेगी
अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी नहीं हैं। उन्होंने सपा को जहां बनाया, अपना खून पसीना बहाकर कार्यकर्ताओं (Party Workers) ने जिस तरह साथ दिया, हम उस भरोसे को नहीं टूटने देंगे। उन्होंने कहा कि नेताजी के नहीं रहने पर उनके रास्ते पर चलेंगे। नेताजी ने जो लड़ाई शुरू की थी, हम उसे आगे बढ़ाएंगे।
ये भी पढ़ें: एलन मस्क ने ट्विटर में की दोबारा छंटनी, 5500 कर्मचारियों को किया फायर
नेतीजी को श्रद्धांजलि
सपा प्रमुख (SP President) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि डिंपल को पूरा वोट मिलना ही नेतीजी को सच्ची श्रद्धांजलि (Homage) होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव तो होना ही था। अखिलेश ने आगे कहा कि मैनपुरी के बहुत से परिवारों के साथ नेताजी की यादें जुड़ी हैं। वहीं, अखिलेश यादव शिवपाल के सवाल पर बोलने से बचते रहें। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर चुनाव प्रचार करेंगे।