19 नवंबर को देशव्यापी बैंक हड़ताल
ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन ने किया ऐलान
चालू रहेगी ऑनलाइन बैंकिंग सेवा
बिजनेस डेस्क: बैंक से जुड़ा कोई बहुत आवश्यक काम है तो जल्द से जल्द उस काम को निपटा लीजे। नहीं तो आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है। क्योंकि शनिवार को पूरे देश में बैंक हड़ताल है, जिसकी वजह से सभी बैंकों का कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा। ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर ये हड़ताल की है।
19 नवंबर को देशव्यापी बैंक हड़ताल
AIBEA की तरफ से पूरे देश के बैंकों ने 19 नवंबर को हड़ताल का एलान किया है। 19 नवंबर को नवंबर महीने का तीसरा शनिवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी भी नही है। इस बारे में बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि एसोसिएशन के महासचिव ने इंडियन बैंक एसोसिएशन को हड़ताल के संबंध में नोटिस भेजा है। इसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शनिवार को बैंक हड़ताल प्रस्तावित है। वहीं बैंक हड़ताल की वजह से बैंकिंग सेवाओं में बाधा आ सकती है।
बैंक हड़ताल करने के पीछे का कारण
बैंक हड़तालकरने के पीछे के कारणों के बारे में बात करें तो ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ और बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर अपनी मांगों के संबंध में हड़ताल बुलाई हैं।
चालू रहेगी ऑनलाइन बैंकिंग सेवा
इन दो दिनों के दौरान जब आप काम नहीं कर सकेंगे, जो आप बैंक की ऑनलाइन सेवा का आनंद उठा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आप अपने बैंक एकाउंट की ऑनलाइन सेवाएं जरूर दुरस्त करा लें। जिससे ऑनलाइन बैंक का काम करते समय कोई दिक्कत न हो। ऑनलाइन आप पैसों के लेन-देन से लेकर खरीदारी, नकद जमा करना जैसे कई जरूरी काम कभी भी कर सकते हैं। क्योंकि बैंक की ऑनलाइन सेवा 24 घंटे रहती है।