Breaking News

37वीं इंदिरा मैराथन को लेकर तैयारी पूरी, कोरोना संक्रमण कम होने की वजह से धावकों की संख्या में होगा इजाफा

  • 37वीं इंदिरा मैराथन को लेकर तैयारी पूरी

  • 37वीं इंदिरा मैराथन 19 नवम्बर को आयोजित

  • एक हजार धावकों से अधिक लोगो के शामिल होने की संभावना

यूपी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर प्रयागराज में 37वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन 19 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। कोरोना संक्रमण कम होने की वजह से माना जा रहा है कि इस बार एक हजार धावकों से अधिक लोगो के शामिल होने की संभावना है। मैराथन में शामिल होने वाले धावकों को इलेक्ट्रिक डिवाइस चिप भी लगाई जाएगी। ताकि उनके द्वारा तय दूरी का सही-सही पता लगाया जा सके।

प्रयागराज में खेल विभाग ने 1985 से इंदिरा मैराथन की थी शुरुआत
प्रयागराज में खेल विभाग ने 1985 से इंदिरा मैराथन की शुरुआत की थी। अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन में पुरुषों और महिलाओं के लिए 42.195 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई है। हर साल जिला प्रशासन और खेल विभाग की ओर से इसका आयोजन कराया जाता है। नेहरू गांधी खानदान के पैतृक आवास आनंद भवन से इंदिरा मैराथन शुरू होकर तेलियरगंज, म्यौहॉल चौराहा, हाईकोर्ट, हनुमान मंदिर, सीएमपी डिग्री कॉलेज, बैरहना, नए यमुना ब्रिज को पार करके अरैल होते हुए फलाहारी बाबा आश्रम से मुड़कर उसी मार्ग से वापस स्टेडियम में समाप्त होती है। लेकिन इस बार इसके रूट में आंशिक बदलाव किया गया है।

इंदिरा मैराथन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं: डीएम
डीएम संजय खत्री के मुताबिक इंदिरा मैराथन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं है। खास तौर पर ट्रैफिक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खिलाडियों के लिए रास्ते में शिकंजी जूस आदि पेय पदार्थों का इंतजाम किया गया है। इसके लिए 15 से अधिक बूथ बनाए गए हैं। वहीं पर 5 मोबाइल एंबुलेंस का भी इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही कई स्थानों पर मेडिकल टीम भी रहेगी।

इंदिरा मैराथन देश की सबसे पुरानी मैराथन में से एक: DM
डीएम के मुताबिक 37 वर्षों से बिना रूके आयोजित होने वाली इंदिरा मैराथन देश की सबसे पुरानी मैराथन में से एक है। इसके साथ ही मैराथन के सभी मानकों को इसमें सख्ती से लागू किया जाता है। डीएम संजय खत्री के मुताबिक 42.195 किलोमीटर की इस मैराथन के पुरूष और महिला वर्ग के विजेताओं को दो लाख, उपविजेताओं को एक लाख और तीसरे स्थान पर आने वाले धावक को 75 हजार रूपए मिलेंगे। इसके साथ ही पुरुष और महिला वर्ग में 11-11 खिलाड़ियों को दस-दस हजार के सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रेस वार्ता के दौरान क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह भी मौजूद रही।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …