Breaking News

गुजरात चुनाव को लेकर एक्टिव बीजेपी,गांधीनगर दक्षिण सीट से अल्पेश ठाकोर ने भरा नामांकन

  • बीजेपी प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

  • अल्पेश ठाकोर संग मौजद रहे सीएम

  • अल्पेश ठाकोर ने दिया जीत का भरोसा 

  • गांधीनगर दक्षिण सीट  से भरा नामांकन

गुजरात डेस्क:-  गुजरात में होने वाले चुनाव पर भी पार्टियों की नजरें टिकी हुई हैं सभी पार्टियां अपने मजबूत दावे दार को मैदान में उतार रही है। इसी के चलते बीजेपी ने गांधीनगर दक्षिण सीट से अल्पेश ठाकोर को चुनावी मैदान में उतार है। बीजेपी नेती अल्पेश ठाकोर ने आज अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ राज्य के सीएम भुपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे ।

ये भी पढ़ें:-सर्दियों में ट्राई करें फेमस स्ट्रीट फूड ‘ब्रेड पकोड़ा चाट’

जीत का दिया आश्वासन

नामांकन भरने से पहले अल्पेश ठाकोर ने चुनावों में जीत का आश्वासन दिया । साथ ही कहा कि गुजरात के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी ।

कांग्रेस पर साधा निशाना

अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस पर निशाना साधा । और कहा कि कांग्रेस अपनी जमीन खो चुकी है। किसी भी नेता के पास जनाधार  नहीं है।म गांधीनगर और अहमदाबाद में भी जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस चुपचाप काम कर रही है, वे जनता को गुमराह कर रहे हैं।

बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं – अल्पेश

विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का भरोसा जताते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उनके सामने यहां कोई राजनीतिक चुनौती नहीं है। मैंने यहां के लोगों का दिल जीता है। भाजपा कार्यकर्ताओं को मुझ पर पूरा भरोसा है। मुझे यहां कोई चुनौती नहीं है। मैंने बुनियादी ढांचे, स्टार्टअप और अन्य के क्षेत्र में बहुत कुछ करने के बारे में सोचा है। एक बार फिर जीतने के बाद हम अपना काम जारी रखेंगे।

2019 में बीजेपी में हुए थे शामिल

बता दें कि साल 2017 के चुनाव के दौरान गुजरात में बीजेपी विरोधी आंदोलन के चेहरों में से एक अल्पेश ठाकोर 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने 2017 में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी, लेकिन 2019 में उपचुनाव में अपनी राधनपुर सीट हार गए थे.

About Mansi Sahu

Check Also

संसदीय क्षेत्र में स्मृति ईरानी, जनसंवाद कार्यक्रम में की शिरकत

संसदीय क्षेत्र में खूब पसीना बहा रहीं स्मृति ईरानी तीन नगर पंचायतों में मिली हार …