Breaking News

Bank Strike: जल्द से जल्द निपटा ले बैंक का सारे काम, 19 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल

  •  19 नवंबर को देशव्यापी बैंक हड़ताल

  • ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन ने किया ऐलान

  • चालू रहेगी ऑनलाइन बैंकिंग सेवा

बिजनेस डेस्क:  बैंक से जुड़ा कोई बहुत आवश्यक काम है तो जल्द से जल्द उस काम को निपटा लीजे। नहीं तो आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है। क्योंकि शनिवार को पूरे देश में बैंक हड़ताल है, जिसकी वजह से सभी बैंकों का कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा। ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर ये हड़ताल की है।

जल्द ही निपटा लें अपने बैंक के काम, इस दिन होने वाली है पूरे देश में बैंकों  की हड़ताल

19 नवंबर को देशव्यापी बैंक हड़ताल

AIBEA की तरफ से पूरे देश के बैंकों ने 19 नवंबर को हड़ताल का एलान किया है। 19 नवंबर को नवंबर महीने का तीसरा शनिवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी भी नही है। इस बारे में बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि एसोसिएशन के महासचिव ने इंडियन बैंक एसोसिएशन को हड़ताल के संबंध में नोटिस भेजा है। इसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शनिवार को बैंक हड़ताल प्रस्तावित है। वहीं बैंक हड़ताल की वजह से बैंकिंग सेवाओं में बाधा आ सकती है।

Bank Strike nov 19 latest news today important work done as soon as  possible bank strike across india banking services affected, Bank Hadtal  Latest Update News in Hindi Newstrack Samachar | Bank

बैंक हड़ताल करने के पीछे का कारण

बैंक हड़तालकरने के पीछे के कारणों के बारे में बात करें तो ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ और बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर अपनी मांगों के संबंध में हड़ताल बुलाई हैं।

देशभर में 19 नवंबर को होगी बैंक हड़ताल, पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं होंगी  प्रभावित | Bank strike will happen across the country on November 19,  banking services will be affected across

चालू रहेगी ऑनलाइन बैंकिंग सेवा 

इन दो दिनों के दौरान जब आप काम नहीं कर सकेंगे, जो आप बैंक की ऑनलाइन सेवा का आनंद उठा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आप अपने बैंक एकाउंट की ऑनलाइन सेवाएं जरूर दुरस्त करा लें। जिससे ऑनलाइन बैंक का काम करते समय कोई दिक्कत न हो। ऑनलाइन आप पैसों के लेन-देन से लेकर खरीदारी, नकद जमा करना जैसे कई जरूरी काम कभी भी कर सकते हैं। क्योंकि बैंक की ऑनलाइन सेवा 24 घंटे रहती है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …