पुलिस को मिली कामयाबी
आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
अपनी ही बेटी को उतारा मौत के घाट
बिना बताए घर से गई थी बेटी
उत्तरप्रदेश डेस्क:- आयुषी हत्याकांड(Ayushi murder case) में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार (arrest)कर लिया है । ये पूरा मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है ।
ये भी पढ़ें:-आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, बाइक की टक्कर से AC बस में लगी आग, 2 की मौत और 6 यात्री झुलसे
युवकी के शरीर पर थे कई निशान
बता दें कि दिल्ली के बदरपुर(Badarpur) के रहने वाले एक पिता ने अपनी ही बेटी आयुषी को गोली मारी और उसकी हत्या कर शव को लाल रंग के ट्रॉली बैग में रखकर मथुरा के राया इलाके (Raya locality)में फेंक आया था । 18 नवंबर को जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई । मथुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया । इस दौरान युवती के सिर , हाथ और पैर में कई चोट के निशान मिले थे। जबकि बाई तरफ गोली लगी हुई थी।
8 टीमों ने की मामले की जांच
इस मामले की जांच के लिए 8 टीमें बनाई गई और जल्द से जल्द खुलासा (exposure)करने की बात कही गई । जिसस के बाद 48 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है।युवती की शिनाख्त के लिए लगभग 20 हजार कॉल को ट्रेस किया गया। 210 सीसीटीवी(cctv) कैमरों के फुटेज जांचे गए । तब कहीं जाकर इस शव की पहचान की जा सकी ।छानबीन में जुटी पुलिस की टीमों ने दिल्ली-एनसीआर, हाथरस और अलीगढ़ समेत आसपास के इलाकों में पहुंची और मृतका के पोस्टर भी चस्पा करवाए थे।पुलिस ने मृतका की तस्वीरें वॉट्सऐप ग्रुप्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक पर शेयर करवाईं। इसी के चलते पुलिस को इनपुट मिला और पूरी बात पता चला गई।और लावारिस शव(unclaimed dead body) की पहचान आयुषी यादव (ayushi yadav)पुत्री नितेश यादव (nitesh yadav)के तौर पर हुई।
आरोपी पिता से पूछताछ जारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 22 साल की आयुषी घर से बिना बताए कहीं चली गई थी. जैसे ही वह 17 नवंबर को घर पहुंची तो पिता नितेश यादव ने आपा खो दिया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।आयुषी के पिता नितेश यादव से फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है। अब पुलिस आयुषी की हत्या की पूरी वजह जानने में जुट गई है।